
दबंगों ने पांच वर्ष से रोक रखा था आबादी का रास्ता, प्रशासन ने जेसीबी चला हटाए अतिक्रमण
हिण्डौनसिटी. समीप के खेड़ा गांव में दंबंगों द्वारा अतिक्रमण कर बंद किए रास्ते को प्रशासन ने बुधवार को खुलवा दिया। भारी-भरकम पुलिस जाप्ता के साथ पहुंचे प्रशासनिक दस्ते ने जेसीबी चला आमजन की राह में रोड़ा बने अतिक्रमणों को हटा दिए। कार्रवाई के दौरान कुछेक महिलाओं ने मामूली तौर पर विरोध किया, लेकिन उन्हें समझाईश कर शांत करा दिया।
एसडीएम अनूप सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत खेड़ा की आबादी भूमि पर केदार महाजन की दुकान से गंगापुर सिटी मार्ग तक कुछ लोगों ने पत्थर, ईंधन, लकडी़ आदि सामान डालकर आम रास्ते को बंद कर कर दिया था। इसके चलते बीते करीब पांच वर्षों से ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाओं का सामना करना पड़ रहा था। कुछ दिन पहले ही ग्राम पंचायत द्वारा एसडीएम से शिकायत की गई।
इस पर उन्होंने सदर थाने से जाप्ता मांगा। पुलिस जाप्ता मुहैया होने पर एसडीएम अनूप सिंह ने बुधवार सुबह भू-अभिलेख निरीक्षक हरीशंकर शर्मा व ग्राम विकास अधिकारी वीरसिंह को अतिक्रमण हटाने के भेजा। दोपहर तीन बजे तक चली कार्रवाई के दौरान जेसीबी से अतिक्रमण के लिए रखे पत्थर, ईंधन, लकडी व अन्य सामग्री को जब्त कर लिया। साथ ही रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया। इस दौरान सरपंच बृजेश कुमार, पूर्व उप प्रधान दशरथ सिंह समेत सदर थाने का पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
Published on:
14 Jul 2021 11:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
