
श्रीमहावीरजी. देव बाबा की पदयात्रा के लिए रवानागी लेते श्रद्धालु
श्रीमहावीरजी ञ्च पत्रिका. कस्बे के देवनारायण मंदिर से मंगलवार को देव बाबा की छठवी पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा के दौरान भजनों से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय में हो गया। बच्चे,महिला, बुजुर्ग एवं युवा देव बाबा के जयकारों के साथ पदयात्रा में रवाना हुए। देव बाबा भक्त मंडल के भरोसी गुर्जर व मुन्ना पमड़ी ने बताया कि श्रीमहावीरजी से जहाज वाले देव बाबा की छठी पदयात्रा रवाना हुई पदयात्रा यात्रा को दर्शन सिंह गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा की रवानगी से पूर्व विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ देव बाबा की झांकी सजाई गई, जिसकी सामूहिक आरती करने के पश्चात कस्बे से २०० से अधिक पर यात्री जहाजपुर वाले देव बाबा के लिए रवाना हुए। पदयात्रा का भंडारा जहाज वाले मंदिर पर बुधवार को आयोजित होगा। इस मौके पर तेज सिंह पमड़ी दिलीप सिंह गुर्जर हाकिम सिंह मुन्ना गुर्जर, रूपसिंह तोगडिय़ा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गूंजे कल्याणधणी के जयकारे
गुढ़ाचन्द्रजी. कस्बे के दाऊजी महाराज मंदिर से कल्याणजी महाराज की २१वीं पदयात्रा मंगलवार को जयकारों के बीचे रवाना हुई। पदयात्रा को मुख्य अतिथि एक्सईयन खिलाड़ीराम मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले समिति अध्यक्ष राधेश्याम गिदानी, दिनेश चतुर्वेदी जगरामपुरा, अध्यापक लखन मीना नांदकला, मनोहरी पटेल रायसना, सुगन घूमना ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इससे पहले पंडित बजरंग सहाय शास्त्री ने पूजन करवाया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि पदयात्रा ३ सितम्बर को डिग्गीपुरी पहुंचेगी। जहां रात्रि ९ बजे से गंगापुरसिटी वालों की धर्मशाला में जयपुर के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम होगा। ४ सितम्बर को सुबह पदयात्रियों द्वारा कल्याणजी महाराज के दरबार में जयकारों के बीच ध्वजाअर्पण की जाएगी। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
नाचते-गाते भतृहरि के पदयात्रा रवाना
करौली. भतृहरि भक्त मण्डल एवं दक्ष प्रजापति विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जगदम्बा मंदिर तीन बड़ करौली से भृतहरि महाराज की पदयात्रा रवाना हुई। पंडित महेशचंद शास्त्री ने पदयात्रा रथ का पूजन कराया। अध्यक्ष रामस्वरूप, संस्थान जिलाध्यक्ष रामेश्वर ठेकेदार, छीतरलाल प्रजापति, गंगाराम प्रजापत, उपसभापति अजय प्रजापत आदि ने पूजन किया। कार्यक्रम में राजाराम प्रजापत, किस्तूरचंद, दिनेश ठेकेदार, राजूलाल, मुकेश ठेकेदार खेडिया, राधेलाल आदि ने यात्रा के लिए सहयोग राशि दी। पदयात्रा को नगरपरिषद करौली के सभापति राजाराम गुर्जर, अजय प्रजापत उपसभापति व रामेश्वर ठेकेदार ने हरिझंडी दिखाई। दो सितम्बर को यात्रा के भृतहरि पहुंचने पर भण्डारा होगा।
कैलादेवी के लिए पदयात्रा रवाना
नादौती. उपखण्ड के सावटा गांव में मंगलवार को मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम महर ने झण्डी दिखाकर कैलादेवी के लिए रवाना किया। समारोह की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि मदनलाल शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार संघ नादौती के अध्यक्ष बृजकरण ङ्क्षसह, किसान संघ के सीताराम सिंह, समाजसेवी रामसेवक सिंह मौजूद थे। इस मौके पर विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने सीतारामजी मंदिर के जीर्णोंद्धार कार्य में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। व्यापार संघ अध्यक्ष बृजकरण सिंह ने शिक्षा पर जोर दिया। इससे पूर्व पं. नत्थूलाल शर्मा ने पूजन कराया। इसी प्रकार नादौती बुर्जा वाले बालाजी पर मुख्य अतिथि पितराम मीना व पूर्वप्रधान लोहडच्याराम पटेल ने पदयात्रा को रवाना किया।
पदयात्रा की तैयारी
गुढाचन्द्रजी. श्री कल्याण मंडल चेरीटेबल ट्रस्ट की मंगलवार को हुई बैठक में श्रीजी महाराज की २१ वीं पदयात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई। जिसमें ७ सितम्बर को श्री दाऊजी मंदिर से पदयात्रा रवाना करने का निर्णय किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह राजावत की अध्यक्षता में बस स्टैण्ड पर हुई बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में महेश मोदी, दिनेश जैमिनी, हुकम बंसल, योगेन्द्र शर्मा, कपिल सैन, बाल गोविन्द, शीतल मोदी, राजू मोदी, शिम्भू गुप्ता, संदीप मौजूद थे।
पदयात्रा १ को
गढमोरा. कस्बे के हनुमानजी मंदिर मालियों की ढाणी से श्री कल्याण जी महाराज की पांचवी पदयात्रा १ सितम्बर को जाएगी। पदयात्रा के डिग्गी पहुंचने पर भण्डारा होगा।
Published on:
29 Aug 2018 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
