No video available
हिण्डौनसिटी. विश्वविद्यालयी खेल कलेण्डर के तहत कोटा विश्वविद्यालय की ओर से सौरभ टीटी कॉलेज में चल रही अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में महिला वर्ग के मैच हुए। क्रिकेट की पिच पर छात्राओं की टीम ने बल्लेबाजी का कौशल दिखा खूब रन जड़े। वहीं प्रतिद्वंदी टीम की खिलाडिय़ों ने शिकस्त देने के लिए कैच लेकर विकेट भी झटके।
आयोजन अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ देवेंद्र अग्रवाल व आयोजन सचिव प्रियकांत बेनीवाल ने बताया कि सौरभ कैंपस के 2 मैदानों पर दिवस अतिथि खीप का पुरा के प्रधानाचार्य दयाल सिंह सोलंकी, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक डॉ. आशीष यादव , वेटनरी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. कंचन रावत, डॉ सौरभ सिंघल, डॉ. बबीता सोलंकी, डॉ. अभिषेक मीणा, श्रीमहावीरजी ब्लॉक प्रभारी भगत सिंह बेनीवाल, खेल विशेषज्ञ महेंद्र शर्मा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर टॉस कर मैच की शुरुआत करवाई।
मैदान नंबर दो पर हुए महिला वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला निर्मल महाविद्यालय हिंडौन व भगवान महावीर टीटी कॉलेज कांचरोली के बीच हुआ । निर्मलमहाविद्यालय की कप्तान सोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया । भगवान महावीर की टीम ने 5 विकेट खोकर &1 रन का स्कोर खड़ा किया । जवाब में उतरी निर्मल महाविद्यालय की टीम ने महज &.4 ओवर में दो विकेट खोकर 3 2 रन बनाए। इस मैच में निर्मल महाविद्यालय ने भगवान महावीर टी टी कॉलेज को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा व अग्रसेन कन्या महाविद्यालय हिंडौन सिटी के बीच हुआ । अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के कप्तान ने टॉस जीता। सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 41 रन बनाए । जवाब में अग्रसेन कन्या महाविद्यालय की टीम 3 विकेट खोकर 40 रन पर ऑल आउट हो गई। रोमांचक मैच में सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा ने अग्रसेन कन्या महाविद्यालय को 1 रन से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। मैदान नंबर एक पर राजकीय कला महाविद्यालय कोटा व केशव महाविद्यालय अटरू (बारा) का मैच हुआ। इसमें कोटा की टीम बल्लेबाजी करते हुए 62 रन का स्कोर पर ऑल आउट हो गई । जवाब में उतरी केशव महाविद्यालय अटरू (बारा) के बल्लेबाज महावीर एलाना के 6 छक्कों व 4 चौकों से 53 रन की बदौलत 1 विकेट खोकर 63 रन बनाए। मैच में केशव महाविद्यालय ने राजकीय कला महाविद्यालय कोटा को 9 विकेट से हराया। दूसरे मैच में राजकीय महाविद्यालय अंता के बॉलर प्रवीण की हैट्रिक की बदौलत एम आई एम टी कोटा को 11 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । मैचों में शारीरिक शिक्षक देवी सहाय शर्मा,युधिष्ठिर भाकर, सुनील यादव , राजू डागुर,तेज सिंह रोत्रबाल ,लोकेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, हेमराज मीणा, मनोज बेनीवाल ,राकेश अम्पायर व स्कोरर रहे।