23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगापुर जिले में शामिल करने के विरोध में टंकी पर चढ़ किया प्रदर्शन

निसूरा. बालघाट उप तहसील की ग्राम पंचायतों को गंगापुर जिले में जोडऩे के विरोध को लेकर लपावली गांव में ग्रामीणों ने सोमवार को पानी की टंकी पर चढ़ विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर करीब 6 घंटे बाद मौके पर पहुंचे टोडाभीम उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल, ङ्क्षहडौन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक पीसीसी सदस्य डॉ. भवि मीणा ने लोगों से समझाईश कर और उनकी मांग को पुरजोर तरीके से सरकार तक पहुंचाने के आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण टंकी से नीचे उतरे। इससे पहले सैकड़ों की संख्या में युवा

less than 1 minute read
Google source verification
गंगापुर जिले  में शामिल करने के विरोध में टंकी पर चढ़ किया प्रदर्शन

गंगापुर जिले में शामिल करने के विरोध में टंकी पर चढ़ किया प्रदर्शन

गंगापुर में शामिल करने के विरोध में टंकी पर चढ़ किया प्रदर्शन निसूरा. बालघाट उप तहसील की ग्राम पंचायतों को गंगापुर जिले में जोडऩे के विरोध को लेकर लपावली गांव में ग्रामीणों ने सोमवार को पानी की टंकी पर चढ़ विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर करीब 6 घंटे बाद मौके पर पहुंचे टोडाभीम उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल, ङ्क्षहडौन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक पीसीसी सदस्य डॉ. भवि मीणा ने लोगों से समझाईश कर और उनकी मांग को पुरजोर तरीके से सरकार तक पहुंचाने के आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण टंकी से नीचे उतरे। इससे पहले सैकड़ों की संख्या में युवा व बुजुर्ग टंकी पर बैठे रहे। इस दौरान ङ्क्षहडौन मंडी थाना पुलिस व बालघाट थाना पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे। गंगापुर जिले में मिलाने से आक्रोशित लोगों ने बताया कि हम करौली जिले में ही रहना चाहते हैं। क्षेत्र के गांवों से गंगापुर की दूरी अधिक है और रास्ता भी सुगम नहीं है। सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो आंदोलन किया जाएगा। लोगों की मांग है कि बालघाट तहसील को तहसील बनाकर करौली जिले में जोड़ा जाए या क्षेत्र की मुंडिया, कटारा अजीज, लपावली, कंजौली, निसूरा, ङ्क्षसघनिया ग्राम पंचायतों को श्रीमहावीरजी तहसील में जोड़ दिया जाए। ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए।