20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धरना स्थगित, 5 को राजस्व मंत्री से मिलेंगे

निसूरा ञ्च पत्रिका. बालघाट उपतहसील को तहसील का दर्जा देने व करौली जिले में ही यथावत रखने की मांग को लेकर मूंडिया गांव के देवनारायण मंदिर में रविवार को महापंचायत हुई। इस दौरान 5 अगस्त को राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीना के नेतृत्व में 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल राजस्व मंत्री से मुलाकात करने का निर्णय लिया। बालघाट उपतहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को गंगापुर जिले में नहीं जोडऩे की मांग को लेकर 12 दिन से चल रहा धरना 5 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है। संसद सत्र चालू होने के कारण सांसद डॉ किरोड़ी ल

less than 1 minute read
Google source verification
धरना स्थगित, 5 को राजस्व मंत्री से मिलेंगे

धरना स्थगित, 5 को राजस्व मंत्री से मिलेंगे

धरना स्थगित, 5 को राजस्व मंत्री से मिलेंगे निसूरा ञ्च पत्रिका. बालघाट उपतहसील को तहसील का दर्जा देने व करौली जिले में ही यथावत रखने की मांग को लेकर मूंडिया गांव के देवनारायण मंदिर में रविवार को महापंचायत हुई। इस दौरान 5 अगस्त को राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीना के नेतृत्व में 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल राजस्व मंत्री से मुलाकात करने का निर्णय लिया। बालघाट उपतहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को गंगापुर जिले में नहीं जोडऩे की मांग को लेकर 12 दिन से चल रहा धरना 5 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है। संसद सत्र चालू होने के कारण सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीना महापंचायत में उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने दूरभाष पर महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि 25 ग्राम पंचायतों को करौली जिले में यथावत रखने के संबंध में राजस्व मंत्री से सकारात्मक वार्ता हुई है। 5 अगस्त को संघर्ष समिति के 21 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से मुलाकात करेगा तथा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराएगा। इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा। महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि बालघाट उपतहसील को किसी सूरत में गंगापुरसिटी जिले में शामिल नहीं होने देंगे। महापंचायत को ग्राम पंचायत बौंल सरपंच सागर बाई, मूंडिया सरपंच प्रतिनिधि दीपक करेला, तिघरिया सरपंच पृथ्वी ङ्क्षसह, देवलेंन सरपंच प्रतिनिधि हरिओम गुर्जर, महमदपुर सरपंच लाखन ङ्क्षसह, जगदीशपुरा सरपंच प्रतिनिधि कृष्णा गुर्जर, कटारा सरपंच प्रतिनिधि मुनीम ङ्क्षसह, ङ्क्षसघनिया सरपंच प्रतिनिधि समय ङ्क्षसह, लपावली सरपंच प्रतिनिधि महेश चंद निसूरा सरपंच प्रतिनिधि नंगूराम ने संबोधित किया।