हिण्डौनसिटी. राजकीय चिकित्सालय में एक महीने से खराब डिजिटल एक्स-रे मशीन की मरम्मत नहीं हो सकी है। ऐसे में रोगियों के सामान्य मशीन से ही एक्स-रे किए जा रहे हैं। डिजीटल मशीन ठप होने से रोगियों मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में डिजिटल एक्स-रे का लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं मेन्युअल मशीन से धीमी रफ्तार से कार्य होने से रोगी एक्स-रे के लिए कतार में घंटों इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं।
चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार अप्रेल माह के पहले सप्ताह में डिजीटल एक्सरे मशीन तकनीकि खामी के चलते बंद हो गई थी। रेडियोलॉजी विभाग की ओर से शिकायत दर्ज कराने पर चिकित्सा उपकरण सेवा प्रदाता कम्पनी केटीपीएल के इंजीनियरों की टीम कई बार आने के बाद भी डिजीटल एक्स-रे मशीन की मरम्मत नहीं हो सकी है। इंजीनियरों के मुताबिक डिजीटल मशीन एक्स-रे फिल्म रीडर के दो पाट्र्स खराब हो गए हैं। कम्पनी से पाटर््स के आने के बाद एक्स-रे मशीन की मरम्मत हो सकेगी। करीब 10 वर्ष पुरानी डिजीटल एक्स-रे मशीन का एक पखवाडे से डीआर (डिजीटल रेडियोलॉजी) पाटर््स उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसे में मशीन बंद होने से जिला स्तरीय चिकित्सालय में रोगियों के मैन्युअल एक्स-रे मशीन से एक्स-रे जांच की जा रही है। ऐसे में एक्स-रे के स्पष्ट नहीं होने से कई रोगियों को बाजार में महंगी दरों पर डिजीटल एक्स-रे कराने पड़ते रहे हैं।
मैन्युअल एक्स-रे में लगते 20 मिनिट
रेडियोलॉजी विभाग के सूत्रों के अनुसार मैन्युअल एक्स-रे तैयार करने में 20 मिनट का समय लगता है। इस प्रक्रिया में एक्स-रे खींचने के बाद फिल्म को डार्क रूम में कैमिकल घोल में धोकर एक्स-रे तैयार किए जाते हैं। जबकि डिजीटल एक्स-रे मशीन से महज 5 मिनट में एक्स-रे पहुंच जाता है।
प्रतिदिन हो रहे 200 एक्स-रे
चिकित्सालय में प्रति दिन औसतन 200 एक्स-रे लिए जाते हैं। रेडियोलॉजी विभाग में डिजीटल व पोर्टेल एक्स-रे मशीन चालू नहीं होने से सामान्य मशीन से ही एक्स-रे खीचें जा रहे हैं। ऐसे में सामान्य एक्स-रे मशीन के भी ओवर लोड होने से खराब होने की आशंका रहती है।
बंद हैं तीन पोर्टेबल एक्स-रे मशीन
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजकीय चिकित्सालय में तीन पोर्टेबल एक्स-रे भिजवाई है। लेकिन एक पखवाडा बाद भी मशीनों का इंस्टॉलेशन नहीं होने से संचालन शुरू नहीं हो सका है। गौरतलब है कि आरएमएसीएल ने रेडियोलॉजी, मेडिकल वार्ड व शिशु वार्ड के लिए एक-एक पोर्टेबल एक्स-रे मशीन भिजवाई हुई है।
इनका कहना है।
इनका कहना है-
एक्स-रे मशीन का डीआर सिस्टम खराब हो गया है। जिसे सेवा प्रदाता कम्पनी द्वारा विदेश से मंगवाया जा रहा है। उपकरण आने पर मशीन शुरू हो सकेगी।
डॉ.पुष्पेंद्र कुमार गुप्ता, पीएमओ
राजकीय जिला चिकित्सालय, हिण्डौनसिटी.