
राजस्थान के करौली में आज मेरा वोट, मेरा संकल्प अभियान के तहत मतदान के लिए महिलाओं को जागरुक करेंगी मिसेज इंडिया यूनिवर्स प्रीति मीना
जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी दिलाएंगे मतदान की शपथ
करौली. राजस्थान पत्रिका के मेरा वोट, मेरा संकल्प अभियान के तहत रविवार को सुबह 11.३० बजेकरौली के शिवा एकेडमी उच्च माध्यमिक स्कूल के सभागार में मतदान जागरुकता की शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अभिमन्यु कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह व मिसेज इंडिया यूनिवर्स प्रीति मीना महिला तथा युवतियों को मतदान करने की शपथ दिलाएंगे। पहली बार वोट डालने वाली युवतियों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी भी दी जाएगी। स्कूल निदेशक सुधीर नायर ने बताया कि 12 बजे होने वाले कार्यक्रम में सिर्फ युवतियां व महिलाएं ही भाग लेंगी। इस दौरान राजस्थान पत्रिका की ओर से फेंक न्यूज के लिए खिलाफ भी शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरुआत होगी।
मिसेज इंडिया यूनिवर्स के स्वागत के लिए होगी सजावट
करौली. मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद प्रीति मीना के पहली बार करौली आगमन पर शहर के प्रमुख चौराहों पर सजावट की जाएगी। मीना कैलादेवी मां के दर्शनों के बाद राजस्थान पत्रिका की ओर से मेरा वोट, मेरा संकल्प अभियान के तहत हिण्डौन दरवाजे के समीप शिवा एकेडमी उच्च माध्यमिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं से सीधा संवाद भी करेगी। महिला तथा युवती उनसे सवाल-जवाब भी कर सकेंगी। इधर मीना के स्वागत की शहर में विभिन्न स्थानों पर सजावट की जाएगी। शिवा एकेडमी स्कूल के निदेशक सुधीर नायर ने बताया कि गदका की चौकी, पुरानी कलक्ट्ररी सर्किल, जगदम्बा लॉज के समीप तथा हिण्डौन दरवाजे के सामने मिसेज इंडिया यूनिवर्स का स्वागत होगा। इससे पहले कैलादेवी में ग्राम पंचायत भवन व बस स्टैण्ड के पास मीना का स्वागत किया जाएगा।
इधर ससुराल में भी तैयारी
मेरा वोट, मेरा संकल्प कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रीति मीना अपनी ससुराल हिण्डौन सिटी तहसील के गढ़ी पनवेड़ा लगभग तीन बजे पहुंचेगी। गांव में पूर्व सरपंच मंगलराम के आवास पर उनका जोरदार स्वागत आस-पास के ग्रामीण करेंगे। इसकी व्यापक स्तर से तैयारी की जा रही है।
इधर ससुराल में भी तैयारी
मेरा वोट, मेरा संकल्प कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रीति मीना अपनी ससुराल हिण्डौन सिटी तहसील के गढ़ी पनवेड़ा लगभग तीन बजे पहुंचेगी। गांव में पूर्व सरपंच मंगलराम के आवास पर उनका जोरदार स्वागत आस-पास के ग्रामीण करेंगे। इसकी व्यापक स्तर से तैयारी की जा रही है।
Published on:
10 Nov 2018 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
