बालघाट. क्षेत्र में मौसम के बिगड़े मिजाज से देसी आम की पैदावार पर असर पड़ा है। करौली जिले के कई इलाकों में देसी आम की पैदावार होती है। जिससे अनेक किसान जुड़े हुए हैं, लेकिन इस बार मौसम में उतार चढ़ाव के चलते पैदावार खराब हो रही है। किसान नेता शिवदयाल मीणा ने बताया कि आंधी व बारिश से जिले में पैदा होने वाले देसी आम की पैदावार चौपट हो गई। पिछले दिनों तेज अंधड़ के कारण आम पेड़ों से समय से पहले ही टूटकर खराब हो गया। आधी राह गई मिठास किसानों ने बताया कि देसी आम की मिठास का अपना अलग ही स्वाद होता है
करौली•Jun 04, 2023 / 12:21 pm•
Jitendra
Hindi News / Videos / Karauli / VIDEO: अंधड़-बारिश से चौपट की देसी आम की पैदावार