29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राम पंचायत पर बकाया बिजली का बिल, विद्युत निगम ने काटा जलयोजना का कनेक्शन

Electricity bill outstanding on Gram Panchayat, electricity corporation cut water scheme connection नलकूप ठप होने से गांव में गहराया पेयजल संकट, ग्रामीण टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर

less than 1 minute read
Google source verification
 ग्राम पंचायत पर बकाया बिजली का बिल, विद्युत निगम ने काटा जलयोजना का कनेक्शन

निसूरा. गांव में एक घर के आंगन में निजी नलकूप पर पानी भरने के लिए लगी भीड़।

निसूरा. गांव में जनता जल योजना के नलकूप का विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन काटने से गांव में पेयजल संकट बना हुआ है। लोग एक एक बूंद पानी को तरस रहे है।


ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रशासन बिजली का बिल जमा नहीं करा रहा है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। जल योजना केनलकूप ठप होने से इन दिनों गांव में पेयजल संकट बना हुआ है। महिलाएं निजी नलकूपों से दूर दराज से पानी लाकर प्यास बुझा रही है। वहीं पानी नहीं मिलने से पशुओं का हाल बेहाल है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हे पानी नहीं मिला तो आदोलन के लिए मजबूर होना पडेगा।

पीने के लिए टेंकरों से मंगा रहे पानी
जल संकट के चलते 400 रुपए में टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है। इस नलकूप से गांव की कई ढाणियों के उपभोक्ताओं को जलापूर्ति की जाती है। लेकिन पानी नहीं पहुंचने से लोगो के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया है। पानी की समस्या के कारण मजबूरी में पानी के टैंकर मंगवा कर काम चलाना पड रहा है। जिसके मुंह मांगे दाम लगते है। इससे आर्थिक भार बढ रहा है।

इनका कहना है-
निसूरा गांव में जनता जल योजना के नलकूप पर करीब 29 लाख रूपए का विद्युत बिल बकाया है। इससे उसका कनेक्शन काट दिया गया है। बिल जमा होने पर कनेक्शन जोड दिया जाएगा।
रामकेश मीना सहायक अभियंता, जीएसएस, नांगलशेरपुर

ग्राम पंचायत के पास अभी बजट नहीं है। बजट आने पर विद्युत बिल जमा करा देंगे।
पुरूषोत्तम शर्मा ग्राम विकास अधिकारी ,ग्राम पंचायत निसूरा।

Story Loader