20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

सर्दी में हो रही बिजली कटौती, पेयजल आपूर्ति बाधित, लोग परेशान

बालघाट. कस्बे में सर्दी में भी बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली कटौती से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को विद्युत निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत निगम के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया। इससे पहले प्रदर्शन के दौरान जितेन्द्र ङ्क्षसह चौहान सचिन आदि ने बताया कि कस्बे के लोग कई दिनों से बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। बिजली नहीं आने से रात को अंधेरे में रहना पड़ता है। मात्र तीन-चार घंटे ही ब

Google source verification

सर्दी में हो रही बिजली कटौती, पेयजल आपूर्ति बाधित, लोग परेशान बालघाट. कस्बे में सर्दी में भी बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली कटौती से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को विद्युत निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत निगम के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया। इससे पहले प्रदर्शन के दौरान जितेन्द्र ङ्क्षसह चौहान सचिन आदि ने बताया कि कस्बे के लोग कई दिनों से बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। बिजली नहीं आने से रात को अंधेरे में रहना पड़ता है। मात्र तीन-चार घंटे ही बिजली आती है। बिजली के बिना जलापूर्ति भी बाधित हो रही है। लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। लोगों ने आरोप लगाया कि विद्युत निगम अधिकारियों को समस्या बताने पर वे ध्यान नहीं दे रहे। बिजली के बिना विद्यार्थियों की रात को पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। खेतों में ङ्क्षसचाई बाधित, पेयजल आपूर्ति भी नहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस समय सरसों व गेहूं के लिए खेतों में ङ्क्षसचाई करनी पड़ रही है, लेकिन बिजली नहीं आने से ङ्क्षसचाई नहीं हो पाती। जिससे फसल कार्य प्रभावित हो रहा है। ङ्क्षसचाई नहीं होने से खेती पर विपरीत असर पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि ङ्क्षसचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। बिजली की कटौती के चलते पेयजल आपूर्ति भी सुचारु तरीके से नहीं हो पाती है। ग्रामीणों ने समस्या के बारे में विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता रामकेश मीणा से दूरभाष पर बात कर समस्या के समाधान की मांग की।