22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉमर्स में मिलेगा सबको प्रवेश : कॉलेज में आज जारी होगी प्रथम वर्ष में प्रवेश की वरीयता सूची

Everyone will get admission in commerce: Colleges will release today the priority list for admission in first year हिण्डौन में कला और जीव विज्ञान में सीटों से दुगने से ज्यादा आवेदन  

2 min read
Google source verification
कॉमर्स में मिलेगा सबको प्रवेश : कॉलेज में आज जारी होगी प्रथम वर्ष में प्रवेश की वरीयता सूची

कॉमर्स में मिलेगा सबको प्रवेश : कॉलेज में आज जारी होगी प्रथम वर्ष में प्रवेश की वरीयता सूची



हिण्डौनसिटी. कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से घोषित प्रवेश कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी। इसके लिए हिण्डौन में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय व सूरौठ राजकीय महाविद्यालय में तैयारी पूरी कर ली गई है। आवेदन तिथित में दो बार बढ़ोतरी होने से कॉमर्स संकाय के अलावा अन्य संकायों में सीटों से दुगने आवेदन प्राप्त हुए हैं।

राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य सुरेश चंद मीणा ने बताया कि 28 जून से 17 जुलाई तक कला वर्ग में सर्वाधिक 726 नए आवेदन आए हैं। जीव विज्ञान वर्ग में 70 सीटों पर 192 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जबकि गणित वर्ग मे 82 छात्र-छात्राओं नेंं आवेदन दाखिल किया है। ऐसे में महाविद्यालय में कुल 1020 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।

वहीं पीजी कॉलेज परिसर में संचालित राजकीय कन्या महाविद्यालय में 160 सीटों के लिए 250 छात्राओं ने आवेदन किए हैं। वहीं सूरौठ के राजकीय महाविद्यालय में 160 सीटों पर 167 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।

20 पर सिमटे वाणिज्य के आवेदन-
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कला संकाय में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की लम्बी कतार है। विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान वर्ग में भी एक सीट पर दो आवेदनों का औसत है। लेकिन दो बार अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद भी वाणिज्य संकाय के प्रवेश के लिए 20 आवेदन ही आए। जबकि वाणिज्य की 80 सीटें हैं।

फैक्ट फाइल

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय

संकाय ---सीट --आवेदन
कला-- 320-- 726
वाणिज्य --80--- 20
जीव विज्ञान-- 70-- 192
गणित-- 70--- 82
--------------
कन्या महाविद्यालय --160 --250
सूरौठ महाविद्यालय --160 ---167


इनका कहना है-

कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय दो बार अंतिम तिथि में बढ़ाने से 20 दिन आवेदन प्रक्रिया चली है। सर्वाधिक आवेदन कला संकाय व सबसे कम आवेदन वाणिज्य संकाय में आए हैं। वरीयता सूची में शामिल आवेदक 26 जुलाई तक ई-मित्रा पर शुल्क जमा करा सकेंगे।

सुरेश चंद मीणा, प्राचार्य,
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हिण्डौनसिटी