26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरों में पूजे गणेशा,पांडालों में विराजे लम्बोदर

gharon mein pooje ganesh,pandaalon mein viraaje lambodar.Procession taken out with Kalash Yatra. Ganapati will remain in the puja pandals for ten days-कलश यात्रा के साथ निकाली शोभायात्रा, दस दिन पूजा पांडालों में रहेंगे गणपतिगणेश चतुर्थी

2 min read
Google source verification
दस दिन पूजा पांडालों में रहेंगे गणपति

घरों में पूजे गणेशा,पांडालों में विराजे लम्बोदर,घरों में पूजे गणेशा,पांडालों में विराजे लम्बोदर

हिण्डौनसिटी. गणेश चतुर्थी पर सोमवार को भगवान गणेश का घर-घर में जन्मोत्सव मनाया गया। घरों में मुख्य द्वार के ऊपर आले में विराजे नन्हे गणेशा की गृहस्वामियों ने सिंदूर और चांदी के वर्क से शृंगार कर पूजा की। वहीं शहर में कई स्थानों पर शुरु हुए गणपति पूजा महोत्सव के पांडालों में शोभायात्रा के साथ लम्बोदर विराजित किए गए। जहां दस दिन तक सामूहिक पूजा होगी।


सुबह साढे आठ बजे शुुरू हुए गणेश पूजा मुुहूर्त मेें लोगों ने गणेश प्रतिमाओं का पंचामृत से अभिषेक कराया। बाद में सिंदूर और चांदी का चौला चढ़ा कर शृंगार किया। इस दौरान गली-महोल्ले जय गणेश देवा की आरती की स्वर लहरियों से भक्ति मय हो गए।


कलशों की अगुवाई में आए बप्पा मोरिया-
गणेश भक्त मण्डल चौबे पाड़ा की ओर से सुबह टीकाकुण्ड हनुमान मंदिर से गणेशजी प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली गई। बैण्ड बाजे के साथ खुली जीप में सजे रथ में प्रतिमा को विराजित कर कलश यात्रा की अगुआई में गणपति की शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सिर पर जल कलश रख महिलाएं गणेशजी के भजन गाती चल रहीं थीं। भक्त मंडल के ललित किशोर चतुर्वेदी व प्रहलाद चतुर्वेदी ने बताया कि शोभायात्रा मनीराम पार्क, केशव मार्ग, शीतला चौराहा, , दुब्बेपाड़ा, दांतरा पाड़ा होते हुए चौबे पाड़ा पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणपति प्रतिमा को विराजित किया गया।

इसी प्रकार बयाना मार्ग स्थित श्रीराम मंदिर में गणेश भक्त मंडल बसवारा पाड़ा के तत्वावधान में कलश यात्रा की अगुवाई में गणेशजी की प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली। भक्त मंडल के सदस्य देवेंद्र बसवारा व दुश्यंत शर्मा ने बताया कि बैण्ड बाजे की भजनों की स्वरलहरयों पर गणपति बाप्पा मोरिया के जयकारों के साथ शोभायात्रा मनीराम पार्क, शीतला चौराहा, जाट की सराय, दुब्बेपाड़ा होते हुए बसवारा पाड़ा पहुंची। प्रतिमा को स्थापित कर पूजा शुरू हुई। श्रद्धालुओं ने बताया कि पूजा महोत्सव पाण्डालों में १० दिन तक गणपति को पूजा आरती की जाएगी।