12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘सरकार ने समझौता पर नहीं किया अमल’, बोले विजय बैंसला; 8 जून को होगी गुर्जर महापंचायत

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज की मांगों के लिए समाज के द्वारा 8 जून को पीलूपुरा में महापंचायत होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
vijay bainsla

Photo- Vijay Bainsla X handle

करौली के गुढ़ाचंद्रजी में कर्नल करोड़ी बैंसला स्मारक पर गुरुवार को गुर्जर पंचायत आयोजित हुई। इस मौके पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज की मांगों के लिए समाज के द्वारा 8 जून को पीलूपुरा में महापंचायत होगी। उन्होंने कहा कि देवनारायण योजना का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। एमबीसी आरक्षण को नवी सूची में शामिल नहीं किया।

आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मुकदमों को वापस तक नहीं लिया गया है। सरकार व गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बीच हुए समझौता को अमल में नहीं लिया जा रहा है। बैक लॉक और नौकरियों से संबंधित कई मामले लंबित हैं। सभी मुद्दों को लेकर बैंसला ने गुर्जर समाज के लोगों को एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष भूरा भगत ने कहा कि हमारी मांगों की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

पीलूपुरा में महापंचायत होने जा रही है। इसके लिए भी गांव-गांव पहुंचकर लोगों को पीले चावल बांटने के साथ जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर अतरसिंह आरेज, नीरज भालपुर, अतरु ताजपुर ने भी संबोधित किया। इस दौरान भाजपा नेता व ठेकेदार जगराम माचडी, रूपसिंह माचडी, लेखक विजय मांचड़ी, वीरसिह राजाहेडा, समसेर राजकुआ, मुन्शी राजकुआ, महेश राजाहेडा, राजवीरसिंह, समय सदेडा, रामकिशोर बुरवाल, विजय लम्बू, पर्वत माचडी, गोविंद माचड़ी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: इन आधा दर्जन से अधिक मार्गों पर रोडवेज सेवा शुरू, डिपो प्रबंधन ने 9 परिचालकों को बसों पर भेजा


बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग