सुबह साढ़े सात बजे से ही रोजेदार व नमाजियों के ईदगाह पहुंचना शुरू हो गया। नमाज का वक्त नजदीक आने पर करौली रोड भीड़ से अट गया। सुबह ठीक साढ़े आठ बजे ईदगाह में शहर सहित आस-पास के गांवों से आए लोगों ने सामूहिक नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिल ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह परिसर से गले मिल ईद की मुबारकबाद देने का दौर शहर में दोपहर बाद तक चला। लोगों ने मित्रों और रिश्तेदारों के घर पहुुंच ईद की मुबारकबाद दी। घरों में सेवई की खीर व अन्य पकवान बनाए गए।
ईदगाह के अलावा पीलूवाली मस्जिद, जामा मस्जिद, डेरे वाली मस्जिद, मोहन नगर मस्जिद सहित अनेक मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। इधर नमाज के दौरान ईदगाह के बाहर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रही। नमाजियों की सुगम आवाजाही के लिए करौली मार्ग के यातायात को बाईपास तिराहा व बरगमा मोड़ से डायवर्ट किया गया।
विधायक और सभापति ने दी मुबारकबाद-
नमाजियों को ईद की मुबारकबाद ने के लिए जन प्रतिनिधि व कांग्रेस पदाधिकारी ईदगाह पहुंचे। मुख्यद्वारा पर बने स्वागत कक्ष में विधायक भरोसीलाल जाटव, सभापति अरविंद जैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, उपसभापति नफीस अहमद, कांग्रेस महामंत्री रमाकांत पंडा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नरसी पाराशर, पार्षद गोपेंद्र सिंह व रवीन्द्र बेनीवाल ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इधर दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने विधायक सहित अन्य अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया।
ईदगाह पर भरा मेला बच्चों ने की मस्ती-
ईदगाह के बाद रेहटक-झूलों के साथ खान-पान व खिलौनों की दुकाने लगने से मेले का सा माहौल हो गया। अभिभावकों के साथ आए छोटे बच्चों ने रेहटक में झूलने का आनंद लिया और खान-पान की चीजे औ खिलौने खरीदे।