
ओमप्रकाश सुमन
हिण्डौनसिटी. क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस ने जिले में भले ही हिस्ट्रीशीटरों की लम्बी फेहरिस्त बना रखी हैं, लेकिन संगीन अपराधों में लिप्त एक दर्जन हार्डकोर अपराधियों की पुलिस सूरत तक नहीं पहचानती। लम्बे हाथ होने का दम भरने वाली 'खाकीÓ वर्षों बाद भी अपराधों का पर्याय बने इन दहशतगर्दों की पहचान के लिए पुलिस उनकी 'परछाईÓ तक तलाश नहीं कर पाई है। ऐसे में साढ़े चौदह लाख की आबादी वाले जिले में २३३ हिस्ट्रीशीटरों की सरपरस्ती में बेलगाम होते अपराधों से आमजन सहमा रहता हैं। महकमे के आंकड़ों पर गौर करें तो ५०७० वर्ग किलोमीटर में फैले जिले को पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिहाज से चार वृत्त क्षेत्रों में बांट रखा है। विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित १८ थाने व २५ पुलिस चौकियों पर वर्तमान में १४४१ नफरी दी हुई हैं। बावजूद इसके आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही हैं। थानों में हिस्ट्रीशीटरों की सूची भी साल दर साल लम्बी हो रही हैं।
इनकी नहीं पुलिस को पहचान
जानकारी के अनुसार बालघाट थाने के हिस्ट्रीशीटर अभयसिंह गुर्जर, धनीराम गुर्जर, कल्ला गुर्जर, मुकेश गुर्जर, रामराज गुर्जर, करौली के छोटे उर्फ रामस्वरूप वाल्मीकि, टोडाभीम थाने के गजराज उर्फ गज्जू मीणा, हिण्डौन सदर के महेन्द्र जाट, श्रीफूल मीणा, नादौती के राजेशसिंह गुर्जर, समयसिंह मीणा व लांगरा के रामसहाय मीणा को पुलिस नाम व पते के आधार पर तलाश कर रही हैं, लेकिन कहीं इनसे सामना हो जाए तो फोटो नहीं होने से पुलिस इन्हें पहचान भी नहीं पाएगी।
फोटो अनुपलब्ध है
राजस्थान पुलिस की प्रतिदिन अपडेट होने वाली ऑफिसियल वेबसाइट पर जिले में २३३ हिस्ट्रीशीटरों की सूची इंद्राज है। इनमें से १२ हार्डकोर अपराधियों की पहचान के लिए फोटो उपलब्ध नहीं हैं। पुलिस ने फोटो के कॉलम में फोटो नॉट अवेलेबल का लोगो लगा रखा है। इसे पुलिस की लापरवाही ही कहेंगे कि कई वर्ष पहले घोषित इन हिस्ट्रीशीटरों की पहचान के लिए अब तक छाया चित्र अर्जित नहीं कर सकी है।
टोडाभीम व हिण्डौन में सर्वाधिक हिस्ट्रीशीटर
पुलिस के अनुसार जिले के १८ थानों में से सर्वाधिक २३ हिस्ट्रीशीटर टोडाभीम थाने के हैं, जबकि हिण्डौन कोतवाली में २२ व बालघाट में २१ हिस्ट्रीशीटर हैं। करौली कोतवाली व करौली सदर में १९-१९ तथा सपोटरा, हिण्डौन सदर व सूरौठ थाने १५-१५, कुंडग़ांव और करनपुर ११-११ हिस्ट्रीशीटरों के साथ बराबरी पर हैं। इसी प्रकार मासलपुर में १७, श्रीमहावीरजी में १६, नादौती में १३, मंडरायल में आठ, कैलादेवी में पांच, लांगरा में दो गढ़मोरा में एक हार्डकोर अपराधियों की सूची हैं।
यह है एचएस का आंकडा
वृत क्षेत्र एचएस की संख्या
हिण्डौन - ६८
करौली - ६५
टोडाभीम - ५८
कैलादेवी - ४२
(पत्रिका संवाददाता)
फोटो जुटाने के करेंगे प्रयास
कई हिस्ट्रीशीटरों के लम्बे समय से जेल में होने व कई थानों में इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने के कारण वेबसाइट पर फोटो अपलोड नहीं हो पाए हैं। सम्बन्धित थानाधिकारियों को निर्देशित कर फोटो जुटाने के प्रयास किए जाएंगे।
अनिल कयाल
पुलिस अधीक्षक, करौली।
फोटो
एचसी२००१सीआई
हिण्डौनसिटी. पुलिस की वेबसाइट पर अंकित एचएस की सूची में फोटो के स्थान पर लगा लोगो।
Published on:
21 Jan 2018 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
