
पददंगल
हिण्डौनसिटी.
निसूरा में सोमवार को लोकगीत दंगल में गायकों ने धार्मिक रचनाएं प्रस्तुत कर समां बांध दिया। गायकों द्वारा दी गई एक से बढकऱ एक प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे।
दंगल में निसूरा के मेडिया मोहनसिंह व ब्रह्मसिंह द्वारा प्रस्तुत रचना शिवलहरी के देख लेओ ढंगा, कामदेव तो सिर प चढग़ो मारे बैरी ढंका..., देवनारायण की कथा पर श्रोता भक्ति भाव से झूम उठे। मठगुर्जा के मेडिया नरसी गुर्जर ने देवनारायण की कथा को अपनी रचनाओं में पुरोकर सुनाया। इसी तरह मूंडिया के लोमस गुर्जर ने महाभारत की कथा, कपूरा के मेडिया शिव विवाह की कथा, खेड़ला के मेडिया ने बगड़ावत कथा पर आधारित रचनाएं सुनाई। गायकों द्वारा दी गई एक से बढकऱ एक प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे। दंगल सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मकानों की छतें श्रोताओं से अटी रही। कार्यक्रम के समापन पर ग्रामीणों की ओर से मेडियाओं का माला व साफा पहना स्वागत किया गया।
शिक्षा से ही समाज का विकास
सूरौठ. कस्बे के हीरा फार्म हाउस टोल प्लाजा पर सोमवार दोपहर आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राधेराम गोदारा ने शिक्षित होने पर जोर दिया। गोदारा ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को रोकने पर भी जोर दिया। साथ ही क्षेत्र के किसानों की प्रमुख मांग जगर-पांचना चम्बल लिफ्ट परियोजना पर भी चर्चा की।
समाज सेवी दलवीर चौधरी ने बताया कि इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष राधेराम गोदारा सहित उनके साथ आए ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नन्दलाल शर्मा व जाट समाज चौरासी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महाराज सिंह, महासभा के सदस्य दीवानसिंह सोलकी, मुरारी सौमली का स्वागत किया गया। इस मौके पर धंधावली सरपंच के परिजनों सहित चौबीसा क्षेत्र के पंच-पटेलों व युवाओं ने अतिथियों को माला-साफा पनाए। स्वागत करने वालों में जाट समाज चौबीसा के कोषाध्यक्ष हीरासिंह, रामकिशोर पटेल, अतरसिंह, सुबेदार, मोरध्वज पहलवान सहित अन्य शामिल थे।
Published on:
16 Jul 2018 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
