
करौली. ब्राह्रण समाज करौली की रविवार को यहां आयोजित बैठक में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन व प्रतिभा सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि समाज को राजनीतिक ताकत दिखाने के लिए एकजुट रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शहर की प्रत्येक कॉलोनियों में जाकर लोगों को जागरुक व एकजुट करने के विषय पर कार्य किया जाएगा। समाजके लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अलग से कार्यकर्ताओं की टीम गठित की जाएगी, जिससे जरूरतमंदों को लाभ दिलाया जाएगा। निर्धन परिवार के लोगों का सामाजिक स्तर से सहयोग करना होगा। इस दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन जिला स्तर का होगा। इसके अलावा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह तथा परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की सफलता के बारे में चर्चा की गई।
होली मिलन समारोह एक को
कार्यकारणी के सदस्य शान्तनु पाराशर ने बताया कि एक मार्च को समाज का होली मिलन समारोह राधेश्याम विवाह स्थल में 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा। जिसमें पुरुष तथा महिलाएं भाग लेंगी। कार्यकारिणी की अगली बैठक 11 मार्च को शाम चार बजे होगी। बैठक में श्रीपत पण्डित, रामजीलाल गौतम, पुरुषोत्तम शर्मा, शम्भूदयाल शर्मा, देवकुमार गौड, गजेंद्र शर्मा, राजेन्द्र व्यास, राकेश पाठक, मुकेश सारस्वत, कैलाश चतुर्वेदी, निरंजन तिवारी गजानन्द महेरा आदि उपस्थित थे।
Published on:
25 Feb 2018 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
