
करौली.भारत माता और वंदे मातर्म के नारों के बीच शनिवार को दूसरे दिन भी यहां पतंजलि गोविन्द धाम पर हजारों की संख्या में लोगों ने योग किया। इस दौरान योग कपाल भारती की आवाज हवा की लहर में गूंजती रही। योग करने के लिए लोगों का चार बजे से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया, सुबह ४.५० बजे जैसे ही बाबा रामदेव मंच पर पहुंचे तो उनका तालियों की गडग़ड़ाहट से स्वागत किया गया। जिला प्रभारी मंत्री डॉ. जसवंत यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसकौर मीना तथा करौली की पूर्व विधायक रोहिणी कुमारी ने दीप प्रज्जवलन कर योग शिविर की शुरुआत की। इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा कि कहा कि बिना योग के भोग करोगे तो रोग होगा, बीमारी व मानसिक तनाव से छुटकारा पानी के लिए योग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि योग करने वाला व्यक्ति स्वस्थ्य रहता है। इस कारण घर में समृद्धि भी आती है। बाबा ने गोविन्द धाम पतंजिल पर शुरू होने वाले कार्यों की जानकारी दी, कहा कि श्रेष्ठ आचार्य कुलम का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा गाय तथा किसान के उत्थान पर अनुसंधान किया जाएगा। हिण्डौन सिटी विधायक राजकुमारी जाटव, नगरपरिषद सभापति राजाराम गुर्जर, जिला परिषद सदस्य डॉ. सौम्या गुर्जर, दक्ष प्रजापति विकास संस्थान के अध्यक्ष रामेश्वर प्रजापति,अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष प्रहलाद सिंघल, पतंजलि योग समिति के राष्ट्रीय महामंत्री अजय आर्य, प्रदेश प्रभारी कुलभूषण बैराठी,कैलाश भगत,जीतू फर्नीचर,मनोजी बीडी तथा अन्य ने योग किया।
बालकों में बुद्धि का विकास होगा
योग के दौरान बाबा रामदेव ने बताया कि बालक-बालिकाओं को बचपन से योग करना चाहिए, क्योंकि योग से बीमारी दूर रहेंगी। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से एकाग्रचित होकर योग करने से बालक-बालिकाओं में बुद्धि का विकास होता है। बाबा ने पतजंलि के विकास में लोगों से आर्थिक व सामाजिक सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि आचार्य कुलम सभी के लिए खुला रहेगा.जिसमें धर्मो के लोग अपने बच्चों को दाखिला दिला सकेंगे।
महिलाओं के सिखाए योग के गुर
करौली.पतंजलि गोविन्दधाम पर शनिवार शाम बाबा रामदेव ने महिलाओं को योग और स्वस्थ्य रहने के गुर सिखाए। इस दौरान बाबा ने कहा कि महिलाएं घर की मालिक होती है, जिससे उन्हें भारतीय संस्कृति के अनुरूप भोजन की व्यवस्था घर में करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि घटिया खाद्य पदार्थ रोगों को निमंत्रण दे रहे हैं। इस कारण बच्चों में बचपन से ही बीमारी पनप रही है। बाबा ने महिलाओं से स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित रूप से योग करने को कहाष कपाल भारती तथा अनुलोम-विलोम जरूर करने को कहा। इस दौरान राज्य भंडार आयोग के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत व जिला परिषद सदस्य डॉ. सौम्या गुर्जर ने दीप प्रज्जवलन कर शिविर का उद्घाटन किया।, हिण्डौन सिटी विधायक राजकुमारी जाटव व सांसद डॉ. मनोज राजौरिया बाद में मंच पर पहुंचे।
बाबा का किया सम्मान
करौली. पतंजलि गोविन्द धाम पर जिला वैश्य सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के सदस्यों ने बाबा का सम्मान किया। जिलाध्यक्ष मनोज गर्ग बीडी वाले के साथ कार्यकर्ताओं ने बाबा को चांदी की गाय भेंट की। इसके अलावा पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों को सम्मान स्वरूप गाय भेंट की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिद्घीचंद बंसल, मोहिनी सिंघल, माया गोयल, गीता गोयल, मंजू गुप्ता, सुनिल बंसल आदि मौजूद थे।
Published on:
21 Apr 2018 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
