31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में सोती पत्नी के सिर पर डंडे से वारकर की हत्या, वारदात के बाद पति घर से फरार

Karauli News : खरैटा रोड पुलिया के पास कंजोली के पुरा में मंगलवार रात गृह क्लेश के चलते पति के कमरे में सो रही पत्नी के सिर पर डंडे से बार कर हत्या करने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
husband kills wife

हिण्डौनसिटी (करौली)। खरैटा रोड पुलिया के पास कंजोली के पुरा में मंगलवार रात गृह क्लेश के चलते पति के कमरे में सो रही पत्नी के सिर पर डंडे से बार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। परिजनों और पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने महिला के शव को बुधवार सुबह जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। जिसका पीहर पक्ष के लोगों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतका नरसो जाटव (32) पत्नी हरीप्रसाद जाटव है। घटना के बाद से आरोपी पति घर से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार मूलत: मासलपुर थाना क्षेत्र के गांव भावली निवासी सूरजमल जाटव परिवार के साथ कंजौली का पुरा में रहता है। मंगलवार रात करीब 2 बजे आंगन सो रहे सूरजमल की खट-खट की आवाज सुन नींद खुली। उसने दूसरे कक्ष में सो रहे अन्य परिवारजनों को जगाया। इस दौरान उसे पुत्र हरिप्रसाद कमरे से निकल घर से भागता दिखा।

परिजन कमरे में अंदर पहुंचे तो नरसो निढ़ाल पड़ी थी। चीख पुकार सुन पड़ोसी भी मौके पर आ गए। लोगों की सूचना पर कोतवाली थाना के सहायक उपनिरीक्षक दिनेश चंद मय जाब्ता कंजौली का पुरा पहुंचे। बुधवार सुबह पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह ने घटना स्थल का मुआयना किया तथा परिजनों व पडोसियों से घटनाक्रम की जानकारी ली।


बाद में पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में शव को पहुंचा। मृतका के पीहर गांव कौंडर से परिजनों के आने पर पुलिस ने डॉ.रामनरेश कुभ्मकार, एसपी सोलंकी व राजपाल मीणा के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। साथ ही एफएसएल टीम ने मौके घटना से जुड़े साक्ष्य संकलित किए हैं।

परिजनों के अनुसार हरिप्रसाद नशे का आदी बताया गया है। उसने पर कुछ वर्ष पहले अपने पुत्र की कुएं में गिरा कर हत्या का आरोप भी है। मामले में वह न्यायिक अभिरक्षा में भी रहा था। नरसो का 16 वर्ष पहले विवाह हुआ था। उसके पांच व ढाई वर्ष के दो पुत्र हैं।

गौरतलब है कि आरोपी दिन में पत्नी व परिजनों के साथ गेहूं की फसल कटाई पर गया था। और आधी रात बाद वारदात को अंजाम दे फरार हो गया। मामले में मृतका के चचेरे भाई बिजेंद्र की ओर से कोतवाली थाने में प्राथमिकी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।