श्रीमहावीरजी./हिण्डौनसिटी.
श्रीदिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी में रविवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भगवान महावीर के दर्शन किए। केंद्रीय मंत्री ने भगवान महावीर के मूल नायक प्रतिमा की सपत्नीक आरती कर ढोक लगाई।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ट्रेन से आगमन के पूर्व तय कार्यक्रम को बदल सड़क मार्ग से शाम को श्रीमहावीरजी पहुंचे। शांतिवीर नगर स्थित सिद्धार्थ रिसोर्ट में कुछ देर ठहराव के बाद गोयल सपरिवार मुख्य मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पंडित मुकेश जैन शास्त्री के मंत्रोच्चार पर पूजा अर्चना की। उन्होंने मूलनायक भगवान महावीर प्रतिमा के सामने श्रद्धा भाव से मत्था टेका व सैकड़ों परिक्रमा भी लगाई।
गोयल प्रतिवर्ष भगवान महावीर के दर्शनों को आते हैं। गत 27 नवम्बर को भी उनका आने का कार्यक्रम था, जो ऐन वक्त पर व्यस्तताओं के चलते रद्द हो गया। रविवार को केन्द्रीय मंत्री का जनशताब्दी ट्रेन से आने का कार्यक्रम था। ट्रेन के कई घ्ंाटे देरी से चलने की वजह से केंद्रीय मंत्री सड़क मार्ग से आए।
भाजपाइयों ने सौंपे ज्ञापन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल का स्वागत किया। साथ ही क्षेत्र के औद्योगिक विकास और रोजगार संबंधी समस्याओं की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में श्रीमहावीरजी में स्वराज एक्सप्रेस ,कोटा -पटना एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस ,गरीब रथ, अवध एक्सप्रेस नंदा देवी आदि ट्रेनों का ठहराव करने की मांग की गई। वहीं करौली जिले में बड़े उद्योग स्थापित कराने की मांग की। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रबंधक नेमिकुमार पाटनी, नायब तहसीलदार महावीरप्रसाद, थानाधिकारी धर्मसिंह गुर्जर सहित प्रशासनिक लवाजमे सहित वाणिज्यक विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।
गोयल को पसंद है गाजर-सैगरी की सब्जी
केंद्रीय पीयूष गोयल विगत 30 वर्षों से भगवान जिनेंद्र के दर्शन करने प्रतिवर्ष श्री महावीरजी आते हैं। सादगी भरे माहौल के गुलाब पवित्र भोजनालय में गाजर सैगरी ,कढ़ी ,पत्ता गोभी, दाल, धनिया चटनी के साथ सादा चपाती का भोजन पसंद करते हैं । भोजनालय संचालक नरेंद्र जैन व दीपा जैन ने बताया कि केंंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को गाजर सैगरी की सब्जी ज्यादा पसंद है। हर बार सादा थाली में गाजर सेंगरी की मांग जरूर रहती है।