19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

परिवादियों के बीच आईजी ने आईओ से की सीधी बात, बोले मामले में इतनी देरी क्यों?

हिण्डौनसिटी. भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई ने पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने परिवादियों के बीच मामलों के अनुसंधान अधिकारियों(आईओ) से सीधी बात की सवाल किए। और पूछा कि प्रकरण में अनुसंधान में इतनी देरी कैसे व अभी तक आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं हो सके। साथ ही आगे की कार्रवाई पूरी करने की समयावधि भी तय कराई।

Google source verification

हिण्डौनसिटी. भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई ने पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने परिवादियों के बीच मामलों के अनुसंधान अधिकारियों(आईओ) से सीधी बात की सवाल किए। और पूछा कि प्रकरण में अनुसंधान में इतनी देरी कैसे व अभी तक आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं हो सके। साथ ही आगे की कार्रवाई पूरी करने की समयावधि भी तय कराई। करीब दो घंटे की जनसुनवाई में हिण्डौन वृत क्षेत्र के 60 से अधिक प्रकरण सुने गए।
भरतपुर रेंज में पदस्थापन के बाद पुलिस महानिरीक्षक पहली बार हिण्डौन आए और जनसुनवाई के तौर पर लोगों से मुखातिब हुए। पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल सहित वृत क्षेत्र के थाना अधिकारियों की मौजूदगी में परिवादियोंं की सुनवाई की गई। पीडि़त की शिकायत पर मौके पर ही आईजी ने संबंधित अनुसंधान अधिकारी से मामले की मौजूदा स्थिति पर सवाल किए। वहीं देरी पर नाराजगी भी जताई। इस दौरान उन्होंने संबंधित जांच अधिकारियों से जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई पूरी कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। कोतवाली थाना क्षेत्र से कई परिवादियोंं ने शिकायतें पेश की। इस दौरान लोगों ने बेतरतीब यातायात व्यवस्था को लेकर शिकायत की। जनसुनवाई में हिण्डौन के तीनों थानों सहित, सूरौठ, नादौती, टोड़ाभीम, श्रीमहावीरजी से फरियादी आए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह मौजूद रहे।