हिण्डौनसिटी. प्रदेश में उद्योग की दृष्टि से पिछड़े जिलों में शुमार करौली में एक और रीको औद्योगिक क्षेत्र खोलने की कवायद शुरू हुई है। टोडाभीम उपखंड की बालघाट तहसील के गांव चंदवाड़ में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए भूमि चिह्नित की गई है। बुधवार को प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए रीको के जयपुर मुयालय से गठित टीम ने प्रस्तावित भूमि की उपयुक्तता जांचने के लिए मौका निरीक्षण किया। यदि रीको के मापदंडों पर भूमि उपयुक्त रही तो जिले में पांचवा औद्योगिक क्षेत्र खुल सकेगा। इसके औद्यौगिक विकास को गति विकास को गति मिलेगी।
दरअसल मुयमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीते महीनों वर्ष 2025-26 के बजट में टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में रीको औद्योगिक क्षेत्र खोलने की घोषणा की थी। बजट घोषणा की पालना में राजस्व विभाग के जरिए जिला प्रशासन ने बालघाट तहसील के गांव चंदवाड़ में गैरमुमकिन बेहड़ किस्म की 15 हैक्टेयर भूमि प्रस्तावित की। इसे औद्योगिक क्षेत्र के लिए चिह्नित कर 30 अप्रेल को रीको मुयालय के सलाहकार इंफ्रास्ट्रेक्चर ने उपयुक्तता की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया। जिसमें रीको के भूमि अवाप्ति अधिकारी देवेंद्रसिंह परमार, रीको की सवाई माधोपुर यूनिट प्रभारी जीएस मीणा, टोडाभीम एसडीएम पूजा मीणा, जिला वाणिज्य एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक गणेश शर्मा व रीको जयपुर के सिविल महाप्रबंधक को शामिल किया गया। बुधवार अपराह्न जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर व करौली से चंदवाड़ पहुंचे टीम के सदस्यों ने रीको के मानकों के अनुसार निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की। आगामी दिनों में रिपोर्ट को रीको के सलाहकार इंफ्रास्ट्रेक्चर को सौंपी जाएगी।
फिलहाल चार औद्योगिक क्षेत्र
रीको क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार वर्तमान में जिला में चार औद्योगिक क्षेत्र हैं। इनमें हिण्डौन में दो व करौली में एक औद्योगिक क्षेत्र है। वहीं डांग क्षेत्र के मासलपुर में स्टोनमार्ट औद्योगिक क्षेत्र संचालित है। हिण्डौन व करौली में विभिन्न प्रकार की उद्यम इकाइयां संचालित हैं। वहीं मासलपुर में सेंड स्टोन आधारित यूनिट लगाई गई है।
रीको सूत्रों के अनुसार पूर्ववर्ती राज्य सरकार की उद्योग नीति के तहत प्रत्येक उपखण्ड मुयालय पर औद्योगिक क्षेत्र खोलना तय हुआ। भूमि चिह्निकरण के लिए मंडरायल, हिण्डौन, सपोटरा, नादौती व टोडाभीम में कई स्थान प्रस्तावित किए गए। लेकिन चरागाह भूमि होने से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी।
जिले में वर्ष 2021 में चौथा रीको औद्योगिक क्षेत्र मासलपुर में शुरू हुआ था।
इनका कहना है
बालघाट के गांव चंदवाड़ में औद्योगिक क्षेत्र के लिए चिह्नित भूमि का टीम ने निरीक्षण किया है। रीको के इंफ्रा सलाहकार रिपोर्ट के आधार पर भूमि के बारे मेें निर्णय लेंगे। इसके बाद प्रक्रिया को दिशा मिलेगी।
जीएस मीणा, इकाई प्रभारी, रीको क्षेत्रीय कार्यालय सवाईमाधोपुर।
फैक्ट फाइल
जिले में औद्योगिक विकास
रीको क्षेत्र भूखंड आवंटित
हिण्डौन 163 162
आईआईडी 154 123सेंटर
करौली 141 94
मासलपुर 46 28