
बूकना में सांत्वना और सहायता देने लगा रहा तांता, पुजारी को जिंदा जलाने का मामला
बूकना में सांत्वना और सहायता देने लगा रहा तांता
विभिन्न दलों के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे
सपोटरा/ करौली. सपोटरा के बूकना गांव में भूमि विवाद में पुजारी की जलाकर हत्या कर देने के चर्चित मामले में मंगलवार को भी विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा धार्मिक जनों का तांता लगा रहा। गांव में पहुंचे सभी लोगों ने घटना की निंदा करते हुए पीडित परिवार को ढांढ़स बंधाया।
बूकना गांव पहुंचा संत सुरक्षा मिशन का दल ने सरकार की संवेदनहीनता पर जताई नाराजगी
सपोटरा. बूकना गांव में छह दिन पहले पुजारी बाबूलाल को जिंदा जलाने की घटना के मामले में मंगलवार को संत सुरक्षा मिशन उत्तर प्रदेश के महंतों का 11 सदस्यीय दल मृतक पुजारी के घर पहुंचा तथा पीडि़त परिवार को सांत्वना प्रदान की।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान सरकार इस मामले में संवेदनहीनता रही है। पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों में से केवल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य आरोपी घूम रहे हैं। ऐसे में पीडि़त परिवार भय के साए में है।
उन्होंने कहा कि संत समाज सरकार से पीडि़त परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करता है ।यदि सरकार ने पुजारी के परिवार को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई अथवा सुरक्षा में कोई चूक हुई तो देश का संपूर्ण संत समाज आंदोलन की राह पर चल देगा।
इस दौरान संत समाज के प्रतिनिधिमंडल के स्वामी सौरभ राघवेन्द्र चार्य जयपुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सुशासन के स्वामी राजेंद्र देव, कथा प्रवक्ता साध्वी सुनीता, जिलाध्यक्ष मथुरा मुकेश प्रधान, राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रकाशानंद गुरुजी, मोहनदास महाराज, कृष्ण जन्मभूमि के आचार्य मुरारी बापू आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार अखिल विश्व ब्राह्मण हिंदुत्व शक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेषधर पांडे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पीडि़त पुजारी के घर पहुंचा तथा पीडि़त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने भी मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजकर शेष आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष जयपुर के संतोष शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष विधि मोर्चा रामचरण गौतम, प्रांतीय महासचिव किशन लाल शर्मा कोटपुतली , प्रदेश प्रवक्ता संपत सारस्वत, पुजारी नवीन चतुर्वेदी मौजूद रहे।
सुबह से शाम तक बूकना गांव में लोगों के आना का दौर बना रहा। इसी क्रम में पहुंचे आम आदमी पार्टी जयपुर के सचिव देवेंद्र शास्त्री ने पीडि़त परिवार को सांत्वना देने के साथ हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
उन्होंने सरकार से सीआडी सीबी द्वारा निष्पक्ष तरीके से जांच की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष जवाहर शर्मा, शहर अध्यक्ष अमित ,कीर्ति पाठक, महिला विंग अध्यक्ष राजस्थान रामवतार जोरवाल , कार्यकारिणी समिति सदस्य राजकुमार मीणा, सोशल मीडिया प्रभारी राजस्थान केशव अग्रवाल मौजूद रहे।
श्रीगुर्जर गौड़ महासभा ने सौंपी एक लाख की सहायता राशि
अखिल भारतवर्षीय श्रीगुर्जर गौड़ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने गांव बुकना में पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जिंदा जलाकर मार देने की घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया है। साथ ही पुजारी परिवार को सहायता के बतौर एक लाख रुपए की नकद राशि प्रदान की है। मंगलवार को संगठन का प्रतिनिधि मण्डल यह राशि लेकर बूकना गांव में पीडि़त परिवार के यहां पहुंचा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश मंत्री मोहित गौतम ने कहा कि राजस्थान में अराजकता का माहौल बना हुआ है। अपराधियों को कानून का कोई खौफ नहीं रहा है, तभी तो वे दिनदहाड़े दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दे रहे हैं। अब तक मुख्यमंत्री के पीडि़त परिवार के पास नहीं पहुंचने से समाज में गहरा रोष है। मोहित ने बताया कि पुजारी की हत्या के मामले में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा एवं उनको जानकारी मिली तो महासभा के कार्यकर्ताओं ने एसएमएस हॉस्पिटल पहुंच कर प्रदर्शन किया और पुजारी परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रमुख मांगे प्रशासन के सामने रखी। इसके बाद अध्यक्ष विशाल शर्मा ने बूकना गांव में भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान विशाल शर्मा ने एक लाख रुपए की सहायता राशि का एलान किया था। यह राशि लेकर ही समाज का प्रतिनिधि मण्डल बूकना गांव में पहुंचा और मृतक पुजारी की पत्नी को यह राशि सौंपी।
प्रतिनिधिमंडल में रमाकांत गौतम, कन्हैया लाल शर्मा, नितेश शर्मा, चेतन गौतम, नवनीत गौतम , आशीष गौतम, बलराम गौतम शामिल थे।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष भी पहुंचे बूकना
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष डॉ. गोविन्द कुलकर्णी व सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभेष सर्मन ने मंगलवार शाम को बूकना गांव पहुंचकर पीडित परिजनों सांत्वना प्रदान की।
इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. गोविन्द कुलकर्णी ने बताया कि उनके संगठन ने राज्यपाल के ज्ञापन सौंपकर पीडि़त परिवार को सुरक्षा, ब्राह्मण समाज में बढ़ती गरीबी को देखते हुए आंध्रा, तेलांगना और कर्नाटक की तरह ब्राह्मण डवलपमेंट बोर्ड बनाने की मांग की है। उन्होंने जानकारी दी कि बूकना प्रकरण के बाद दिए गए ज्ञापन में सरकार से मन्दिर माफी की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने, इन भूमियों को सीमांकन कराकर प्रदेश में पुजारियों को भूमि सौंपने, सभी मंदिर और पुजारियों को उचित सुरक्षा व्यवस्था करनेे, की भी मांग की गई है। उन्होंने पीडित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि उनकी हर समस्या में पूरा ब्राह्मण समाज उनके साथ है। इस दौरान दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष महन्त वरुण शर्मा भी साथ थे।
Published on:
13 Oct 2020 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
