स्मार्टफोन के लिए लगाया जाम महिलाओं ने प्रशासन पर लगाए अनदेखी के आरोप सपोटरा. राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई स्मार्टफोन वितरण योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। शिविरों में सुबह से शाम तक भारी भीड़ में धक्के खाने के बाद भी मोबाइल नहीं रहे। जिससे बुधवार को महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने मोबाइल के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर मुख्य सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर थानाधिकारी यशपाल सिंह व पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि मुकेश गोठरा मौके पर पहुंचे और महिलाओं से समझाइश की। जिसके बाद महिलाओं ने जाम हटाया। क्षेत्र की रामनरी, प्रकाशी, सरोज, रेशम आदि ने आरोप लगाया कि सपोटरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में कई बार धक्के खाने के बाद भी मोबाइल नहीं मिल रहे हैं। आरोप लगाया कि केवाईसी करवाने के नाम पर धांधली की जा रही है। मोबाइल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिविर में भीड़ उमड़ रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों की ओर से शिविरों में सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिससे परेशानी उठानी पड़ रही है। महिला व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कोई महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर नहीं मिलती। शिविर में कर्मचारी कार्य करने के बजाय इधर उधर घूमते रहते हैं। करीब एक माह पहले केवाईसी कराने के बाद भी अब तक मोबाइल नहीं मिला है।