21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालिका शिक्षा की जगेगी अलख

मासलपुर. देवनारायण योजना के तहत मासलपुर तहसील की डुकावली ग्राम पंचायत के अन्धपुरा-सकरघटा गांव में शीघ्र ही बालिका शिक्षा की अलख जगेगी। देवनारायण योजना के तहत अन्धपुरा-सकरघटा गांव में २७.६३ करोड़ की लागत से देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है।

less than 1 minute read
Google source verification
बालिका शिक्षा की जगेगी अलख

मासलपुर के अंधपुरा सकरघटा गांव में निर्माणाधीन देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास।




मासलपुर. देवनारायण योजना के तहत मासलपुर तहसील की डुकावली ग्राम पंचायत के अन्धपुरा-सकरघटा गांव में शीघ्र ही बालिका शिक्षा की अलख जगेगी। देवनारायण योजना के तहत अन्धपुरा-सकरघटा गांव में २७.६३ करोड़ की लागत से देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है। वहीं आवासीय विद्यालय बनने से डांग क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। गौरतलब है कि वर्ष २०१८ में तत्कालीन भाजपा सरकार में क्षेत्र के अंधुपरा सकरघटा गांव मेें देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय स्वीकृत हुआ। इस बालिका आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए २७ करोड़ ६३ लाख रुपए स्वीकृत हुए थे।
१२ बीघा भूमि में चल रहा निर्माण
करीब १२ बीघा भूमि में बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें विद्यालय भवन छात्रावास, स्टाफ भवन व अन्य निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित इस आवासीय विद्याालय में २८० छात्राओं को रहने की सुविधा होगी। परिसर में बालिकाओं को सभी सुविधाएं मिलेंगी। आवासीय विद्याालय में कक्षा ६ से १२ तक की छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा।
ग्रामीण बालिकाओं को मिलेगा लाभ
आवासीय विद्यालय बनने से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को लाभ मिलेगा। वहीं डांग क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। विद्यालय भवन, छात्रावास, स्टाफ भवन बन कर तैयार हो चुके हैं। भवन की फैन्सिंग व पुताई कार्य जारी है। विद्यालय में अगले सत्र से छात्राओं को प्रवेश मिल सकेगा।। सकेगा।।