15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छप्परपोश में सो रहा था परिवार, घर से २० हजार व जेवरात हुए पार

सपोटरा. ग्राम पंचायत जोड़ली के गांव डूडीपुरा में रविवार रात को चोर २० हजार रुपए व जेवरात चुरा ले गए। पीडि़त हनुमान मीना ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर के बाहर बनी छान में सो रहा था। सुबह जागने पर घर में रखे बीस हजार रुपए व जेवरात गायब मिले। पीडि़त ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दी है। चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने बताय कि क्षेत्र में रोजाना चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस मामले का खुलासा करने में नाकाम है। डाबरा के क्षेत्रपाल बाबा के देवस्थान से भी एक दिन पहले ही दान

less than 1 minute read
Google source verification
छप्परपोश में सो रहा था परिवार, घर से २० हजार व जेवरात हुए पार

chori


सपोटरा. ग्राम पंचायत जोड़ली के गांव डूडीपुरा में रविवार रात को चोर २० हजार रुपए व जेवरात चुरा ले गए। पीडि़त हनुमान मीना ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर के बाहर बनी छान में सो रहा था। सुबह जागने पर घर में रखे बीस हजार रुपए व जेवरात गायब मिले। पीडि़त ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दी है। चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने बताय कि क्षेत्र में रोजाना चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस मामले का खुलासा करने में नाकाम है। डाबरा के क्षेत्रपाल बाबा के देवस्थान से भी एक दिन पहले ही दान पेटी से चोर नकदी चुरा ले गए थे। जिसके आरोपियों का भी अभी तक पता नहीं चला है। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली रोष प्रकट किया। उन्होंने चोरी की घटना का शीघ्र ही खुलासा करने की मांग की।

१० जनों के चालान काटे
बालघाट. कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों के पुलिस ने चालान काटे। थाना प्रभारी अबजीत मीणा ने बाजार का दौरा किया और मास्क नहीं लगाने पर १० जनों के चालान काटे। थाना प्रभारी ने कहा कि कोरेाना से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन जरूरी है। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई जारी रहेगी।

जुआ खेलते गिरफ्तार
लांगरा. अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग मामलों में पांच जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी श्रीनिवास मीणा निवासी खिरकारी, रामकेश जाटव, शिव सिंह जाटव, नवल सिंह जाटव निवासी नापते का पुरा को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। इनसे नकदी व ताश के पत्ते जब्त किए हैं।