19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुडग़ांव को आदर्श पुलिस थाने का मिला दर्जा

कुडग़ांव. कस्बे के थाने को राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने आदर्श थाने कादर्जा दिया है। कुडग़ांव थाने को आदर्श थाने का दर्जा मिलने के बाद काफी उम्मीदें भी जगी है। आदर्श थाने के आदेश मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं थाना प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने जनसहयोग से सफाई कार्य शुरू कराया है। थाने के सामने गार्डन बनाने के लिए जाल लगाया गया है वहीं थाना भवन को पूर्ण रूप से रंगाई पुताई का कार्य करवाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
कुडग़ांव को आदर्श पुलिस थाने का मिला दर्जा

कुडग़ांव थाना भवन।



कुडग़ांव. कस्बे के थाने को राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने आदर्श थाने का
दर्जा दिया है। कुडग़ांव थाने को आदर्श थाने का दर्जा मिलने के बाद काफी उम्मीदें भी जगी है। आदर्श थाने के आदेश मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं थाना प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने जनसहयोग से सफाई कार्य शुरू कराया है। थाने के सामने गार्डन बनाने के लिए जाल लगाया गया है वहीं थाना भवन को पूर्ण रूप से रंगाई पुताई का कार्य करवाया जा रहा है। थाने के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व में थाना भवन परिसर में स्वागत कक्ष बनाया गया लेकिन अब लोगों को उम्मीद जगी है कि आदर्श थाना भवन बनने के बाद इस स्वागत कक्ष में भी लोगों को सुविधाएं उपलब्ध होंगी। थाना प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि स्वागत कक्ष में बैठने के लिए कुर्सियां एवं अन्य साधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। साथ ही लंबे समय से बंद बीएसएनएल की टेलीफोन सेवा को भी सुचारू रूप से शुरू करा दिया है।
मुकदमों के निस्तारण में रहा प्रथम
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुडग़ांव थाने में लंबित मामलों के निस्तारण में कुडग़ांव थाना प्रथम स्थान पर रहा है। कुडगांव थाने में इस साल मुकदमों की पेंडेंसी 6.७७ प्रतिशत रही। इन लंबित मामलों के निस्तारण के भी प्रयास चल रहे हैं। कैला देवी सर्किल में कुडग़ांव थाने को आदर्श थाने के रूप में विकसित किया गया है। आदर्श थाने का दर्जा मिलने से यहां कई सुविधाएं होंगी। थाने की ओर से बेहतर पुलिसिंग की जाएगी। थाना प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस हैड क्वार्टर द्वारा जारी दैनिक संचालन प्रक्रिया के अनुसार थाने की संचालन प्रक्रिया की जाएगी।
मुख्यालय के निर्देशों की होगी पालना
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया की कुडगांब थाने को आदर्श थाने का दर्जा
दिया गया है। जिसके अनुसार पुलिस मुख्यालय से जारी दैनिक संचालन प्रक्रिया
में निर्देशों की पालना की जाएगी और अपराधियों में भय एवं आम जन में विश्वास
के साथ लोगों से संबंध स्थापित कर बेहतर पुलिसिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है।