
झमाझम बरसे मेघ, सड़कें बनी दरिया
झमाझम बरसे मेघ, सड़कें बनी दरिया
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
श्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
करौली. मानसून की विदाई के बाद जिला मुख्यालय पर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार दोपहर हुई झमाझम बारिश का दौर चला। इस दौरान करौली जिला मुख्यालय पर करीब ढाई घण्टे में 93 एमएम बारिश दर्ज की गई। करौली में इस बार के पूरे मानसून के दौरान एक दिन में इतनी बारिश नहीं हुई थी। लगभग चार इंच बारिश होने से विभिन्न स्थानों पर पानी भरने से आवागमन बाधित हुआ। तेज बारिश के चलते ना केवल शहर तर हो गया, बल्कि निचले इलाकों के रास्तों में पानी भर गया, जिसके चलते कई मार्गों पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। करौली में हाइवे सड़क पर जगह-जगह जलभराव हो गया। जिला मुख्यालय पर वीर हनुमानजी क्षेत्र, ढोलीखार क्षेत्र, रामद्वारा के सामने, पावर हाउस के समीप मेला गेट के रास्ते, मैग्जीन क्षेत्र में तीन दरवाजा क्षेत्र, रामनगर, गद्का की चौकी क्षेत्र, मण्डरायल मार्ग, शिव कॉलोनी, कोर्ट परिसर में पानी भर गया। इससे आवागमन बाधित हुआ। रास्तों में पानी भरने से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हुई। तेज बारिश के चलते हाइवे पर कुछ जगह सड़कों में कटाव भी हो गया। इससे पहले शुक्रवार को सुबह से घने बादल छाए रहे और दोपहर करीब ढाई बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ।
बिजली हुई ठप
तेज बारिश के बीच शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली बंद हो गई। इस दौरान वजीरपुर गेट क्षेत्र, भूडारा बाजार, सब्जी मण्डी सहित अन्य इलाकों में बिजली बंद हो गई। इस दौरान फूटाकोट, बग्गीखाना फीडरों से जुड़े इलाकों में करीब दो घण्टे से अधिक समय तक बिजली बंद रही।
दावों की खुली पोल
नगर परिषद द्वारा नालों की सफाई की पोल भी बारिश के दौरान खुलकर सामने आई। बारिश के चलते नाले-नालियों में पानी का तेज बहाव आया, लेकिन नालों में कीचड़भरा होने से पानी की निकासी नहीं हो सकी। ऐसे में कीचड़-गंदगी भी पानी के साथ सड़क पर बहता नजर आया। दुकानों के आगे कुछ दुकानदार पानी निकासी के लिए नाली से कीचड़ को
हटाते दिखे।
हिण्डौनसिटी ञ्च पत्रिका. त्योहारी सीजन में बदले मौसम के मिजाज से मेघों ने शुक्रवार को शहर के भिगो दिया। दिनभर में कई बार तब्दील हुए मौसम में शाम को बादल बरस पड़े। मध्यम तो कभी रिमझिम बारिश का दौर रात तक चला। हालांकि तेज बारिश नहीं होने से बाजार में जलभराव नहीं होने से राहगीरों व दुकानदारों को राहत रही। तीन दिन से बदल रहे मौसम में सुबह आकाश में बादल छाए रहने धूप नहीं खुली। ऐसे में दोपहर तक माहौल खुशनुमा रहा। दोपहर बाद तेज धूप खुलने से लोगों को गर्मी की मानिद तपन महसूस हुई। शाम को मौसम ने एक बार फिर मिजाज बदला और आसमान काले बादलों से अट गया। शाम करीब साढ़े 4 बजे शुरू बारिश शुरू हो गई। रुक-रुक कर बारिश होने का दौर देर रात तक चला।
सूरौठ. तहसील क्षेत्र के गांवों में शुक्रवार को बारिश होने से खेत तर हो गए। दिन भर चले बारिश के दौर से आगामी फसल को लेकर किसानों के चेहरे खिल गए। हालांकि कुछ खेतों में बाजरा की कटी फसल के भीगने से किसानों के नुकसान भी हुआ है। कस्बे में सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू होने से मौमस खुशनुमा हो गया। दिन भर रुक-रुक कर बारिश होने से बाजारों में त्योहारी सीजन में खरीदारों की अपेक्षाकृत कम आवाजाही रही। इधर गांवों में बारिश से तर हुए खेतों में किसानों ने सरसों की बुवाई की तैयारी श़ुरु कर दी है।
Published on:
07 Oct 2022 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
