20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुश्ती में पानीपत के उमेश व झांसी के पुष्कल रहे विजेता

विजेताओं को किया पुरस्कृत करणपुर. नानपुर ग्राम पंचायत के अमरापुर गांव में आयोजित कुश्ती व नाल दंगल में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। इस दौरान २१ हजार रुपए की आखिरी कुश्ती आशाकी के महाराजसिंह गुर्जर व पानीपत (हरियाणा) के उमेश पहलवान के बीच ११ मिनट की हुई। जिसमें उमेश पहलवान विजयी रहे। वहीं ३१ सौ रुपए की स्पेशल कुश्ती प्रमोद झांसी (मध्यप्रदेश ) व पुष्कल सिंह फतेहपुर के बीच कराई गई। जिसमें पुष्कल सिंह विजयी रहे। नानपुर पंचायत सरपंच प्रतिनिधि बबलू मीना और गांव के पंच पटेलों की ओर से अतिथियों एवं विज

less than 1 minute read
Google source verification
कुश्ती में पानीपत के उमेश व झांसी के पुष्कल रहे विजेता

केप्शन. अमरापुर गांव में कुश्ती में दांव पेच दिखाते व नाल उठाता पहलवान।

कुश्ती में पानीपत के उमेश व झांसी के पुष्कल रहे विजेता
करणपुर. नानपुर ग्राम पंचायत के अमरापुर गांव में आयोजित कुश्ती व नाल दंगल में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। इस दौरान २१ हजार रुपए की आखिरी कुश्ती आशाकी के महाराजसिंह गुर्जर व पानीपत (हरियाणा) के उमेश पहलवान के बीच ११ मिनट की हुई। जिसमें उमेश पहलवान विजयी रहे। वहीं ३१ सौ रुपए की स्पेशल कुश्ती प्रमोद झांसी (मध्यप्रदेश ) व पुष्कल सिंह फतेहपुर के बीच कराई गई। जिसमें पुष्कल सिंह विजयी रहे। नानपुर पंचायत सरपंच प्रतिनिधि बबलू मीना और गांव के पंच पटेलों की ओर से अतिथियों एवं विजेताओं को माला-साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

एक दर्जन पहलवानों ने उठाई ९२ किलो की नाल

दंगल में करीब एक दर्जन नाल पहलवानों ने ९२ किलो की नाल उठाई। जिसमे सरपंच की ओर से सभी नाल विजेताओं को ११००-११०० रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामवीर मीना, करणपुर चिकित्साधिकारी डॉ महेश मीना, थानाधिकारी लाल बहादुरसिंह मीना, कसेड़ सरपंच टोले मीना, रामकुमार मीना सरपंच टोडा, राधाकिशन पीटीआई ग्वाइडांडा, पूर्व सरपंच टोडा हेमराज पहलवान ,भूरया पटैल अमरापुर, रैफरी सुरेश मीना भण्डारीपुरा (सपोटरा), पूर्व सरपंच करणपुर भैंरोलाल पहाडिय़ा आदि मौजूद रहे।
सामाजिक कुरीतियां मिटाने का दिया संदेश

इससे पहले नानपुर पंचायत सरपंच प्रतिनिधि बबलू मीना व मण्डरायल प्रधान प्रतिनिधि रघुवीर माली ने दंगल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने आपसी भाईचारा बनाए रखने व बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश दिया। सामाजिक कुरीतियां मिटाने की बात कही। कार्यक्रम में स्थानीय सहित आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। जिन्होंने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।