
केप्शन. नादौती में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते पूर्व सैनिक।
वीरांगनाओं की मांग नहीं हुई पूरी तो प्रदेशभर में होगा आंदोलन
डॉ किरोड़ी को हिरासत में लेने का विरोध, पूर्व सैनिकों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
नादौती. जयपुर में सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीना को हिरासत में लेने के विरोध में पूूर्व सैनिकों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारे लगाए। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार भरतलाल मीना को सौंपा। पूर्व सैनिकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने डॉ किरोड़ी से दुव्र्यवहार किया है। जो निंदनीय है। जिला सैनिक कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवचरण सिंह पूर्व सरपंच व कैप्टन राम सिंह मीना जिला परिषद सदस्य आदि ने वीरांगनाओं की मांगों को पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो प्रदेशभर के पूर्व सैनिक आंदोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकरण को लेकर १३ मार्च को उपखण्ड मुख्यालय पर जिले के पूर्व सैनिकों की बैठक रखी गई है। जिसमें आगामी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन उदयराम खटाना, मीडिया प्रभारी अक्षय खटाना, सूबेदार हनुमानसिंह, रूपसिंह ठेकेदार, हवलदार मुंशीराम खटाना, बाबू सिह, कैप्टन शीशराम खटाना सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल थे।
Published on:
12 Mar 2023 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
