
केप्शन लांगरा. जैरदा में दंगल में नाल उठाता पहलवान।
कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम, विजेताओं का हुआ सम्मान
लांगरा. लांगरा जैरदा में आयोजित कुश्ती दंगल में पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दांव पेच दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। दंगल में १०० से अधिक कुश्तियां हुई। जिसमें पहलवानों ने दमखम दिखाया। आखिरी कुश्ती ५१०० रुपए व दूसरी कुश्ती ३१०० रुपए की रखी गई। आखिरी कुश्ती का मुक़ाबला सन्नी पहलवान पटियाला पंजाब और गब्बू पहलवान वाजीदपुर करौली के बीच हुआ। जिसमें दोनों बराबर रहे। जबकि दूसरी कुश्ती विशाल सिंह अटार बामरी मध्यप्रदेश ने जीती। विशाल सिंह ने पंकज कुमार झांसी उत्तर प्रदेश को पराजित किया। कुश्ती दंगल में राजस्थान सहित हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश आदि जगहों से पहलवान पहुंचे।
बबलू जाखेर बने नाल केसरी
दंगल में नाल उठाने की प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें बबलू पहलवान जाखेर ने नाल केसरी का खिताब हासिल किया। बबलू ने १०३ किलो वजनी नाल उठाई। नाल उठाने के लिए कई पहलवान आए। लेकिन बबलू को कामयाबी मिली। प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों का आयोजन कमेटी की ओर से सम्मान किया गया। इस मौके पर स्थानीय सहित आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। जिन्होंने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
Published on:
20 Mar 2023 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
