
चंबल नदी में चरवाहे को खींच ले गया मगरमच्छ
चंबल नदी में चरवाहे को खींच ले गया मगरमच्छ
करणपुर . डंगरिया के चम्बल नदी के खांचेघटा घाट पर गए एक चरवाहे को शुक्रवार को मगरमच्छ खींच ले गया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़
जुट गई। थानाधिकारी लालबहादुर ङ्क्षसह मीना ने बताया कि डंगरिया निवासी चरवाहा सरवन (50) पुत्र मनकू कोली बकरियों को चंबल नदी पर पानी पिलाने गया था। इस दौरान वह खुद भी पानी पीने लगा तो वहां घात लगाकर बैठा मगरमच्छ झपट्टा मारकर चरवाहे को खींचकर ले गया। देर शाम तक पुलिस व घडिय़ाल सुरक्षाकर्मियों व स्थानीय गोताखोर उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन देर उसका फिलहाल पता नहीं चला है। चरवाहे को मगरमच्छ गहरे पानी
में खींच ले गया।
घात लगाकर बैठा था मगरमच्छ करणपुर . डंगरिया के चम्बल नदी के खांचेघटा घाट पर गए एक चरवाहे को शुक्रवार को मगरमच्छ खींच ले गया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। थानाधिकारी लालबहादुर ङ्क्षसह मीना ने बताया कि डंगरिया निवासी चरवाहा सरवन (50) पुत्र मनकू कोली बकरियों को चंबल नदी पर पानी पिलाने गया था। इस दौरान वह खुद भी पानी पीने लगा तो वहां घात लगाकर बैठा मगरमच्छ झपट्टा मारकर चरवाहे को खींचकर ले गया। देर शाम तक पुलिस व घडिय़ाल सुरक्षाकर्मियों व स्थानीय गोताखोर उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन देर उ
Published on:
25 Mar 2023 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
