20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंबल नदी में चरवाहे को खींच ले गया मगरमच्छ

घात लगाकर बैठा था मगरमच्छ करणपुर . डंगरिया के चम्बल नदी के खांचेघटा घाट पर गए एक चरवाहे को शुक्रवार को मगरमच्छ खींच ले गया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। थानाधिकारी लालबहादुर ङ्क्षसह मीना ने बताया कि डंगरिया निवासी चरवाहा सरवन (50) पुत्र मनकू कोली बकरियों को चंबल नदी पर पानी पिलाने गया था। इस दौरान वह खुद भी पानी पीने लगा तो वहां घात लगाकर बैठा मगरमच्छ झपट्टा मारकर चरवाहे को खींचकर ले गया। देर शाम तक पुलिस व घडिय़ाल सुरक्षाकर्मियों व स्थानीय गोताखोर उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन देर उ घात लगाकर बैठा था मगरमच्छ करणपुर . डंगरिया के चम्बल नदी के खांचेघटा घाट पर गए एक चरवाहे को शुक्रवार को मगरमच्छ खींच ले गया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। थानाधिकारी लालबहादुर ङ्क्षसह मीना

less than 1 minute read
Google source verification
चंबल नदी में चरवाहे को खींच ले गया मगरमच्छ

चंबल नदी में चरवाहे को खींच ले गया मगरमच्छ

चंबल नदी में चरवाहे को खींच ले गया मगरमच्छ

करणपुर . डंगरिया के चम्बल नदी के खांचेघटा घाट पर गए एक चरवाहे को शुक्रवार को मगरमच्छ खींच ले गया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़
जुट गई। थानाधिकारी लालबहादुर ङ्क्षसह मीना ने बताया कि डंगरिया निवासी चरवाहा सरवन (50) पुत्र मनकू कोली बकरियों को चंबल नदी पर पानी पिलाने गया था। इस दौरान वह खुद भी पानी पीने लगा तो वहां घात लगाकर बैठा मगरमच्छ झपट्टा मारकर चरवाहे को खींचकर ले गया। देर शाम तक पुलिस व घडिय़ाल सुरक्षाकर्मियों व स्थानीय गोताखोर उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन देर उसका फिलहाल पता नहीं चला है। चरवाहे को मगरमच्छ गहरे पानी
में खींच ले गया।

घात लगाकर बैठा था मगरमच्छ करणपुर . डंगरिया के चम्बल नदी के खांचेघटा घाट पर गए एक चरवाहे को शुक्रवार को मगरमच्छ खींच ले गया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। थानाधिकारी लालबहादुर ङ्क्षसह मीना ने बताया कि डंगरिया निवासी चरवाहा सरवन (50) पुत्र मनकू कोली बकरियों को चंबल नदी पर पानी पिलाने गया था। इस दौरान वह खुद भी पानी पीने लगा तो वहां घात लगाकर बैठा मगरमच्छ झपट्टा मारकर चरवाहे को खींचकर ले गया। देर शाम तक पुलिस व घडिय़ाल सुरक्षाकर्मियों व स्थानीय गोताखोर उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन देर उ