10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

समर्थन मूल्य पर 1200 क्विंटल चना व 380 क्विंटल सरसों की खरीद, किसान यूनियन ने की टोकन संख्या बढ़ाने की मांग

नादौती. यहां गढ़मोरा रोड स्थित आईटीआई केन्द्र परिसर में चल रहे समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र के प्रचार-प्रसार के अभाव में किसानों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। उपखण्ड मुख्यालय पर 26 अप्रेल से राजफेड द्वारा क्रय विक्रय सहकारी समिति नादौती के माध्यम से खरीद केन्द्र संचालित किया जा रहा है। केद्र पर राजफेड की ओर से प्रतिदिन 15 किसानों की जिंस तुलाई के लिए टोकन जारी किए जा रहे हैं, जबकि खरीद केन्द्र पर 25 से 30 किसानों की जिंस तुलाई की क्षमता के साथ संसाधन उपलब्ध है। केन्द्र के मुख्य कार्यकारी अधि

2 min read
Google source verification
समर्थन मूल्य पर 1200 क्विंटल चना व 380 क्विंटल सरसों की खरीद, किसान यूनियन ने की टोकन संख्या बढ़ाने की मांग

 नादौती में संचालित समर्थन मूल्य कांटे पर रखी जिंस।


नादौती. यहां गढ़मोरा रोड स्थित आईटीआई केन्द्र परिसर में चल रहे समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र के प्रचार-प्रसार के अभाव में किसानों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। उपखण्ड मुख्यालय पर 26 अप्रेल से राजफेड द्वारा क्रय विक्रय सहकारी समिति नादौती के माध्यम से खरीद केन्द्र संचालित किया जा रहा है। केद्र पर राजफेड की ओर से प्रतिदिन 15 किसानों की जिंस तुलाई के लिए टोकन जारी किए जा रहे हैं, जबकि खरीद केन्द्र पर 25 से 30 किसानों की जिंस तुलाई की क्षमता के साथ संसाधन उपलब्ध है। केन्द्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखलेश कुमार मीना ने बताया कि 26 अप्रेल से शुरू हुए खरीद केन्द्र पर अब तक पंजीयन के आधार पर 74 किसानों से जिंस खरीद की गई है। जिसमें 60 किसानों से करीब 1200 क्विंटल चना व 14 किसानों से 380 क्विंटल सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि केन्द्र पर सरकार की ओर से चने के लिए निर्धारित दर 5 हजार 335 रुपए व सरसों 5 हजार 450 रुपए की दर पर खरीद की जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से ऑनलाइन पंजीयन करवा कर खरीद केन्द्र पर अपनी जिंस का बेचान कर समर्थन मूल्य का लाभ उठाने की बात कही।
किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश नीमरोठ ने बताया कि समर्थन मूल्य के कांटे के व्यापक प्रचार प्रसार के अभाव में आशानुरूप किसान अपना पंजीयन नहीं करवा रहे है। अध्यक्ष ने क्षेत्र के किसानों से अधिकाधिक संख्या में समर्थन मूल्य पर चना व सरसों के बेचान के लिए ई-मित्र पर अपना पंजीयन करवा कर योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने जिला प्रशासन से समर्थन मूल्य कांटे पर स्वीकृत प्रतिदिन 15 किसानों की अपेक्षा 30 किसानों के लिए प्रतिदिन जिंस तुलाई के टोकन जारी करने की मांग की है। जिससे समय रहते किसानों का माल की तुलाई हो सके। नीमरोठ ने बताया कि समर्थन मूल्य कांटे पर वारदाने की कमी के चलते आगामी दिनों में तुलाई कार्य प्रभावित होने की संभावनाहै। उन्होंने प्रशासन से खरीद केन्द्र पर समय रहते पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराने की मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग