20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

VIDEO: घर में छिपकर बैठा था कॉमन सैंड बोआ प्रजाति का सांप, पकड़कर जंगल में छोड़ा

बालघाट. समीप जहांनगर मोरड़ा गांव में एक घर में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सर्प मित्र राहुल नीरज ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच सांप को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। मोरड़ा गांव में संतोष शर्मा के घर में सांप घुस गया था। त तीन फीट दिखने वाला यह सांप अजगरनुमा कॉमन सैंड बोआ प्रजाति का है। सांप निकलने के बारे में वनकर्मियों को भी सूचना दी गई। घर में निकला सांप, मची अफरा-तफरी बालघाट. समीप जहांनगर मोरड़ा गांव में एक घर में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सर्प मि

Google source verification

घर में छिपकर बैठा था कॉमन सैंड बोआ प्रजाति का सांप, पकड़कर जंगल में छोड़ा
बालघाट. समीप जहांनगर मोरड़ा गांव में एक घर में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सर्प मित्र राहुल नीरज ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच सांप को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। मोरड़ा गांव में संतोष शर्मा के घर में सांप घुस गया था। त तीन फीट दिखने वाला यह सांप अजगरनुमा कॉमन सैंड बोआ प्रजाति का है। सांप निकलने के बारे में वनकर्मियों को भी सूचना दी गई।

घर में निकला सांप, मची अफरा-तफरी
बालघाट. समीप जहांनगर मोरड़ा गांव में एक घर में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सर्प मित्र राहुल नीरज ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच सांप को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। मोरड़ा गांव में संतोष शर्मा के घर में सांप घुस गया था। त तीन फीट दिखने वाला यह सांप अजगरनुमा कॉमन सैंड बोआ प्रजाति का है। सांप निकलने के बारे में वनकर्मियों को भी सूचना दी गई।

घर में निकला सांप, मची अफरा-तफरी
बालघाट. समीप जहांनगर मोरड़ा गांव में एक घर में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सर्प मित्र राहुल नीरज ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच सांप को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। मोरड़ा गांव में संतोष शर्मा के घर में सांप घुस गया था। त तीन फीट दिखने वाला यह सांप अजगरनुमा कॉमन सैंड बोआ प्रजाति का है। सांप निकलने के बारे में वनकर्मियों को भी सूचना दी गई।