20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में समय पर नहीं मिलते चिकित्सक मरीज रहते परेशान

कुडग़ांव. यहां अस्पताल में समय पर चिकित्सक नहीं मिलने से मरीजों केा रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों ने बताया कि इस समय मौसमी बीमारियों का दौर चल रहा है। अस्पताल में भीड़ उमड़ रही है, लेकिन इलाज के लिए समय पर चिकित्सक नहीं मिलते हैं। अस्पताल में चिकित्सक नहीं मिलने पर मरीजों ने हंगामा कर दिया। यहां इंटर्नशिप में लगाए दो चिकित्सकों को ही कार्य करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्साधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों को पाबंद किए जाने के बाद भी स्थिति सुधर नहीं रह

less than 1 minute read
Google source verification
अस्पताल में समय पर नहीं मिलते चिकित्सक मरीज रहते परेशान

अस्पताल में समय पर नहीं मिलते चिकित्सक मरीज रहते परेशान

कुडग़ांव. यहां अस्पताल में समय पर चिकित्सक नहीं मिलने से मरीजों केा रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों ने बताया कि इस समय मौसमी बीमारियों का दौर चल रहा है। अस्पताल में भीड़ उमड़ रही है, लेकिन इलाज के लिए समय पर चिकित्सक नहीं मिलते हैं। अस्पताल में चिकित्सक नहीं मिलने पर मरीजों ने हंगामा कर दिया। यहां इंटर्नशिप में लगाए दो चिकित्सकों को ही कार्य करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्साधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों को पाबंद किए जाने के बाद भी स्थिति सुधर नहीं रही है। चार चिकित्सकों के पद स्थापित होने के बाद भी यहां इंटर्नशिप में कार्य कर रहे दोनों चिकित्सकों को कई बार रात्रि को भी ड्यूटी करनी पड़ती है। जबकि यह नियम विरुद्ध है। नहीं भरा फार्मासिस्ट का पद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले पांच-छह साल से फार्मासिस्ट का पद भी नहीं भरा गया है। जिससे कंपाउण्डरों को ही दवा वितरित करनी पड़ रही है। जिससे अस्पताल में अव्यवस्था रहती है। कंपाउण्डर दवा वितरण में व्यस्त हो जाते हैं, तो मरीजों के इलाज में दिक्कत आती है। पिछले माह मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चारों चिकित्सकों को पाबंद किया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करीब 25 गांव के ग्रामीणों की चिकित्सा का मुख्य केंद्र है, लेकिन अव्यवस्था से हाल खराब है। सपोटरा के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र गुर्जर का कहना है कि अस्पताल में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।