18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

VIDEO: तमिलनाडु ने हासिल किया जूनियर नेशनल टेनिकोइट प्रतियोगिता का खिताब

श्रीमहावीरजी. कस्बा स्थित खेल मैदान पर चल रही ४०वीं बालक -बालिका वर्ग की जूनियर नेशनल टेनिकोइट प्रतियोगिता में शनिवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमे तमिलनाडु की टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के बलबूते सर्वाधिक ३३ अंक हासिल कर ऑलओवर टेनिकोइट चेम्पियनशिप का खिताब जीता। शनिवार को समापन समारोह विधिवत रूप से हुआ। प्रतियोगिता में देशभर से कुल २० से अधिक राज्यों के प्रतिनिधि सहित ४०० से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। आयोजन सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्थान टे

Google source verification

तमिलनाडू ने हासिल किया जूनियर नेशनल टेनिकोइट प्रतियोगिता का खिताब समारोह में विजेताओं को किया सम्मानित श्रीमहावीरजी. कस्बा स्थित खेल मैदान पर चल रही ४०वीं बालक -बालिका वर्ग की जूनियर नेशनल टेनिकोइट प्रतियोगिता में शनिवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमे तमिलनाडू की टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के बलबूते सर्वाधिक ३३ अंक हासिल कर ऑलओवर टेनिकोइट चेम्पियनशिप का खिताब जीता। शनिवार को समापन समारोह विधिवत रूप से हुआ। प्रतियोगिता में देशभर से कुल २० से अधिक राज्यों के प्रतिनिधि सहित ४०० से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। आयोजन सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्थान टेनिकोइट एसोसिएशन की मेजबानी में करौली टेनिकोइट एसोसिएशन के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर के जूनियर नेशनल टेनिकोइट प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। जिसके समापन के मुख्य अतिथि श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी के अध्यक्ष सुधांशू कासलीवाल ने विजेताओं को शील्ड भेंटकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में टीम चेम्पियनशिप में तमिलनाडू ३३ अंक के साथ नेशनल चेम्पियनशिप में सिरमौर रही। दूसरे पर पांडिचेरी, तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र व चौथे स्थान पर आंध्रप्रदेश ने जगह बनाई। बालिका वर्ग में पहले स्थान तमिलनाडू, द्वितीय पांडिचेरी, तृतीय केरला तथा अंतिम चौथे स्थान पर आंध्रप्रदेश ने जीत हासिल की। चेम्पियनशिप में व्यक्तिगत स्पर्धा में बालक वर्ग में एमसलाई हरि कृष्णन ने पहला, दूसरा एतमिल, तीसरा बोइन चांटीबाबू, चौथा उपेंद्र ने हासिल किया। बालिका वर्ग में तमिलनाडू की एम मणिमोज़ही ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरा माहेश्वरी तीसरा अक्षरा अमित ने व चौथा अलेकेय ने हासिल किया। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य मुकुट गुर्जर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं को खेलों के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर ओमप्रकाश गर्ग, महेश गुर्जर, विकास पाटनी, पंडित मुकेश जैन शास्त्री, प्रवीण जैन सहित टेनिकोइट फैडरेशन के कोषाध्यक्ष सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।