12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 91 IPS, 7 रेंज IG बदले, करौली जिले को मिला नया IPS ऑफिसर; नादौती, सपोटरा और मंडरायल में लगाए नए SDM

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची में लोकेश सोनवाल को करौली पुलिस अधीक्षक पद पर लगाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
karauli new IPS Officer

Photo- @ipslokeshsonwal X Handle

करौली जिले के नए जिला पुलिस अधीक्षक अब लोकेश सोनवाल होंगे। शनिवार रात राज्य सरकार द्वारा किए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची में लोकेश सोनवाल को करौली पुलिस अधीक्षक पद पर लगाया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में करौली के पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय का स्थानांतरण झुंझुनूं किया गया है। जबकि झुंझुनूं से सोनवाल को करौली लगाया है।

इसी प्रकार नादौती में रिक्त चल रहे उपखंड अधिकारी के पद पर दूदाराम को भीम राजसमंद से पदस्थापित किया है। सपोटरा उपखंड अधिकारी के पद पर किशनगंज से बाबूलाल को लगाया है। वहीं मंडरायल में शाहपुरा भीलवाड़ा से सुश्री सुमन गुर्जर को उपखंड अधिकारी लगाया गया है।

पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल

राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार शनिवार को बड़े स्तर पर 91 आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इसके साथ ही जोधपुर कमिश्नर सहित 7 रेंज पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) बदल दिए। इनमें जोधपुर कमिश्नर व तीन रेंज आइजी की रेंज बदली है। वहीं 30 जिलों के एसपी भी बदले हैं।

कैलाश बिश्नोई पर जताया भरोसा

कैलाश बिश्नोई पर भरोसा जताते हुए मुख्यमंत्री के गृह जिले में रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। भरतपुर रेंज में रहते हुए साइबर अपराधियों पर अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई करने पर राहुल प्रकाश को जयपुर रेंज की कमान दी है। जोधपुर रेंज आइजी की बदमाशों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई को देखते हुए उन्हें एटीएस में लगाया गया है।

गौरव यादव को डीआइजी मुख्यमंत्री सुरक्षा पद पर, कुंवर राष्ट्रदीप को डीआइजी कार्मिक एवं प्रमुख स्टाफ ऑफिसर (डीजीपी) पद पर, एसीबी में पदस्थ राहुल कोटोकी को डीआइजी जेडीए पद पर लगाया है। जयपुर कमिश्नरेट के डीसीपी दक्षिण दिगंत आनंद को एसपी भरतपुर लगाया है। जयपुर कमिश्नरेट में नॉर्थ डीसीपी राशि डोगरा डूडी को जयपुर ग्रामीण जिले की कमान सौंपी है।