9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मोदी के सांसद राजौरिया ने जीएस प्रीमियर लीग क्रिकेट का फीता काटा, शॉट मारकर बोले— खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए

देखिए, कैसे यहां सांसद ने खेली क्रिकेट...

2 min read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

Jun 06, 2018

news

karauli


करौली.
नादौती के लहापुरा गांव में मंगलवार को जीएस प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का सांसद डॉ. मनोज राजौरिया ने फीता काट व भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामराज मीना की शॉट लगा उद्घाटन किया।

फिर सांसद ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गुढ़ाचन्द्रजी मैन रोड से ल्हापुरा तक सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क निर्माण कराने की घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य मीना ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह जीरना, गुढ़ाचन्द्रजी मण्डल अध्यक्ष शीशराम डोई आदि का स्वागत किया गया।

नादौती. कैमरी बस स्टैण्ड के पास जय जगदीश क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि खिलाड़ीराम मीना एक्सईएन सोप ने फीता काट व सरपंच संघ के तहसील अध्यक्ष हंसराज गुर्जर ने शॉल लगाकर उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने जीवन में खेल का महत्व बताकर खेल भावना से खेलने पर जोर दिया।

व्याख्याता ने दिखाई ईमानदारी
हिण्डौनसिटी ञ्च पत्रिका. करौली मार्ग पर मांढई गांव के पास सड़क किनारे पड़े बैग के मालिक को एक स्कूल व्याख्याता ने शर्ट पर लगे स्टीकर से सोशल मीडिया के माध्यम से तलाश दिया। दो दिन की मशक्कत के बाद सहजनपुर गांव निवासी व्याख्याता दिनेश मीणा ने संबंधित व्यक्ति को बैग और उसमें रखे १० हजार रुपए वापस लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया।

मीणा ने बताया कि ४ जून को वे बाइक से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जा रहे थे। रास्तेे में मांढई गांव के पास सड़क किनारे बड़ा बैग पड़ा मिला। लावारिस पड़े बैग में कपड़े व कुछ फोटो थे। शर्ट पर लगी टेलर की टैगलाईन में लिखे नंबरों के आधार पर मीणा ने बैग के मालिक की जांच की तो वह अलवर के रैणी निवासी भुवनेश कुमार का होना सामने आया। वार्ता होने के बाद भुवनेश सहजनपुर पहुंचा। जहां दिनेश मीणा ने उसे बैग व नकदी सौंप दिए।


बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग