
कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी बैठक में यह बोले अधिकारी
करौली. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शनसिंह तोमर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस मौके पर जन प्रतिनिधियों द्वारा जागरूकता के लिए कोविड-19 वैक्सीन परिचय, वैक्सीनेशन आवश्यकता, वैक्सीनेशन के लिए चयनित वर्ग एवं आवश्यक तैयारियों में जन प्रतिनिधियों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही कोविड-19 वैक्सीनेशन की सफलता के लिए सभी के सहयोग पर जोर दिया गया।
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना ने बताया कि पहले चरण में वैक्सीनेशन की शुुरूआत जल्द होगी। इसमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ उपखण्ड स्तर पर सभी जगह बैठकों का आयोजन किया गया है।
उन्होंने उपस्थितजनों से इस कार्य में सहयोग की आवश्यकता जताई। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के आगामी फेज में सभी वर्ग को टीकाकृत किया जाना है, जिसमें जन प्रतिनिधियों सहित आमजन के सहयोग की जरुरत है। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना, डीपीएम आशुतोष पांडेय, डीआईईसी समन्वयक लखनसिंह लोधा आदि मौजूद रहे।
Published on:
29 Dec 2020 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
