
फोटो मंडरायल कस्बे के मुख्य सड़क पर बहता पानी
जमकर बरसे बदरा, जलभराव से राह बाधित
सपोटरा. उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार से हो रही बारिश से कई जगह खेत लबालब हो गए है। लगातार बारिश से कई जगह सरसों की बुवाई नहीं हो पा रही है। इधर दो दिन तीन से धूप नहीं निकलने से सर्दी बढ़ने लगी है। बरसात से कई जगह रास्तों में भरा पानी भर गया है। जिससे लोगों केा आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। कस्बे में सड़क भी पानी से लबालब हो गई है। जन निकासी नहीं होने से घरों में पानी घुसने लगा है।
फोटो केप्सन. ०९१०एसपीटी१. सपोटरा क्षेत्र में हुई बारिश के बाद सड़क पर भरा पानी।
मंडरायल कस्बे सहित इलाके में दो दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। दूसरे दिन शनिवार को बारिश का दौर जारी रहा। शाम चार बजे से डेढ घंटे तक तेज बरसात हुई। जिससे सरसों की बुवाई कर रहे किसानों को दिक्कत हो रही है। बरसात से जगह जगह पानी भर गया है। लोगों को आवागमन में परेशानी है। बरसात में जलभराव से रास्ते बाधित हो गए हैं।
बरसात से सड़कें बनी दरिया
कुडगांव. कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में २४ घंटे से लगातार हो रही बरसात से कई जगहों पर पानी भर गया है। कई गांवों का संपर्क कटा हुआ है। मंडावरा गांव के रास्ते सहित मुख्य बाजार एवं मुख्य बस स्टैंण्ड के आसपास जलभराव हो रहा है। गूल्या तालाब में भी पानी की आवक बढ़ गई है। इधर किसानों ने बताया कि बरसात के चलते सरसों की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। बरसात के दौरान बार बार बिजली गुल होने से भी समस्या आ रही है।
केप्शन कुड़गांव में बरसात से भरा पानी।
Updated on:
09 Oct 2022 11:47 am
Published on:
09 Oct 2022 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
