
बालक को तलाशने पर पुलिस टीम का सम्मान, राहुल के घर दिवाली सी खुशियां
करौली. डेढ़ वर्ष से बेटे के लापता होने का दर्द झेल रहे शिकारगंज निवासी बहादुर सिंह जाटव के घर दिवाली के बाद दीवाली मनाई जा रही है। बेटे राहुल उर्फ रॉनी के मिलने पर मायूसी के बादल छंटने से परिवार में खुशियां हैं। कलेजे के टुकड़े की सकुशल घर वापसी से बहादुर सिंह के परिवार के साथ अन्य लोगों में भी खुशी छाई है। रविवार को विभिन्न समाज के लोगोंं ने रॉनी को ढंूढ निकालने वाले कांस्टेबल जगवीर सिंह सहित पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया।
गौरतलब है कि शिकारगंज क्षेत्र के नथुआ नगर निवासी बहादुर जाटव का 12 वर्षीय पुत्र राहुल उर्फ रॉनी 25 जुलाई 2021 को घर से लापता हो गया था। पता नहीं चलने पर पिता की ओर से 3 अगस्त को कोतवाली थाने में बेटे के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। किशोर को तलाशने के पुलिस ने काफी प्रयास किए, लेकिन सुराग नहीं लगा। ऐसे में परिजनों की भी निराश थे।
पुलिस अधीक्षक नारायण टोंगस ने मामले को गंभीरता से लिया और नए सिरे से पुलिस टीम गठित करवा किशोर की तलाश शुरू करवाई। राजस्थान सहित एमपी व यूपी के कई दर्जन शहरों में पुलिस टीम के खाक छानने के बाद कांस्टेबल जगवीरसिंह को रॉनी का ग्वालियर पहुंचने का सुराग लगा। बाल कल्याण समिति ग्वालियर में राहुल उर्फ रॉनी के इंदौर के युग पुरुष धाम में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने बालक के पिता बहादुर सिंह को इंदौर ले जाकर बेटे की पहचान कराई।
लापता किशोर को तलाशने के मुख्य सूत्रधार कांस्टेबल जगवीरसिंह सहित कोतवाली थानाधिकारी डॉ. उदयभान सिंह, एसआई संपत सिंह का अम्बेडकर पार्क में शहरवासियों एवं विभिन्न समाज के लोगों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। इस दौरान लोकेश, सोनू गर्ग, योगेश गोयनका, सतवीर सिंह, उदय सिंह, प्रभाव आदि उपस्थित रहे।
Published on:
07 Nov 2022 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
