
बालघाट. ग्राम पंचायत तिघरिया में प्रतिमा खंडित करने के मामले में बैठक में पुलिस से चर्चा करते लोग।
प्रतिमा खंडित करने से उपजा रोष
बालघाट. ग्राम पंचायत तिघरिया में शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने लोक देवता प्रेतराज की प्रतिमा को तोड़कर खंडित कर दिया। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान लोगों ने रोष जताया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जायजा लिया और लोगों को आरोपियों का शीघ्र सुराग लगा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रेतराज महाराज हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। यहां दूर दूर से भक्त आते हैं। भक्तों की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए किसी ने यह निंदनीय कार्य किया है।
बैठक में दिया आठ दिन का समय
ग्रामीण शनिवार सुबह जब पूजा के लिए पहुंचे तो उनको प्रेतराज की प्रतिमा खंडित मिली। इस दौरान पंच पटेलों की भीड़ जुटती चली गई। इसके बाद मंदिर परिसर में बैठक हुई। जिसमें पंच पटेलों ने घटना रोष जताकर पुलिस से मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की। पंच पटेलों ने कहा कि पुलिस ने आठ दिन में मामले का खुलासा नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।
शीघ्र करेंगे खुलासा
बालघाट थानाधिकारी धर्मसिंह गुर्जर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों का शीघ्र सुराग लगाया जाएगा।
केप्शन बालघाट. ग्राम पंचायत तिघरिया में प्रतिमा खंडित करने के मामले में बैठक में पुलिस से चर्चा करते लोग।
Published on:
13 Nov 2022 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
