
मासलपुर. शिलान्यास कार्यक्रम में संबोधित करते विधायक लाखनसिंह व मंच पर मौजूद लोग।
60 गांवों के ग्रामीणों की राह होगी सुगम, आगरा से जुड़ेगा मासलपुर
मासलपुर. मुख्यमंत्री की ओर से बजट सत्र में की गई घोषणा के तहत एनएचबी 12 पर कौंडर मोड़ से मासलपुर-जगनेर जिले के सीमावर्ती गांव कारैनकापुरा तक की स्टेट हाइवे सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। करीब 39 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों का आवागमन में कई समस्याओं से निजात मिलेगी। हर साल शीशनी नदी पर बारिश के दौरान उफान से होने वाली समस्या दूर होगी। आवागमन ठप नहीं होगा। करीब पांच दर्जन गांवों के लोग आसानी से सफर कर सकेंगे। सड़क निर्माण पूरा होने के बाद जिला मुख्यालय से उत्तर प्रदेश के जगनेर व आगरा के लिए नया मार्ग मिल सकेगा। जिला मुख्यालय से वाया मासलपुर आगरा की दूरी मात्र 135 किमी रह जाएगी।
45 करोड़ रुपए की लागत से कार्य
करीब 45 करोड़ रुपए की लागत से बन रही सड़क निर्माण के लिए संबंधित फर्म राजस्थान कम्युनिकेशन की ओर से कौडर मोड़ की तरफ से सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। मशीनों से सड़क की चौड़ाई के साथ सड़क निर्माण में आने वाले अवरोधों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। जमीन का समतलीकरण तथा अनावश्यक पेड़ों को हटाया जा रहा है।
तीन बड़े पुल का भी निर्माण
बारिश के दिनों में हर साल शीशनी नदी पर बनी रपट डूब जाने के कारण आवागमन बाधित हो जाता है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण के साथ तीन बड़े पुल का भी निर्माण किया जाएगा। जहां पानी के भराव की हालत रहती है वहां पुलियाओं का निर्माण भी कराया जाएगा। 38.575 किमी लंबी तथा 7 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होगा। साइड में दो दो मीटर की चौड़ी पटरियों का निर्माण कराया जाएगा। सड़क नेशनल हाईवे के मानक पैमानों के आधार पर तैयार की जाएगी। जिससे पूरी क्षमता का भारी वाहन निकल सकेंगे। सड़क निर्माण को पूरा होने में करीब एक साल का समय लगेगा।
गड्ढों के सफर से मिलेगी निजात
सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के बाद लोगों में खुशी छाई है। इस सड़क से लोग काफी लंबे समय से गडढों में होकर सफर कर रहे थे, लेकिन अब सड़क का कार्य शुरू होने के बाद लोगों को समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। लोगों ने बताया कि सड़क क्षतिग्रस्त होने से जिला मुख्यालय तक का सफर डेढ़ घंटे में पूरा करना पढ़ता था। हालत यह है कि मासलपुर तक का सड़क मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। जगह जगह से सड़क उखड़ चुकी है लोगों को सड़क पर होकर निकलने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
यह मिलेगा लाभ
सड़क का निर्माण होने से मासलपुर से आगरा के लिए आवागमन शुरू हो सकेगा। मासलपुर क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। मासलपुर समेत क्षेत्र के करीब 60 गांव के लोगों को यात्रा करने में सुविधा का लाभ मिलेगा।
इनका कहना है
मासलपुर -जगनेर सड़क निर्माण कार्य मापदंडों के अनुसार कराया जाएगा। सड़क बनने के बाद लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
जगराम गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग।
Published on:
18 Nov 2022 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
