13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉक्सिंग का छाया रोमांच, मुक्केबाजों ने दिखाया खेल कौशल

करौली. जिला मुख्यालय स्थित मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बालक-बालिकाएं अपना खेल कौशल दिखा रहे हैं। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीत की खातिर बालक-बालिकाओं ने खूब जोर लगाया।

less than 1 minute read
Google source verification
बॉक्सिंग का छाया रोमांच, मुक्केबाजों ने दिखाया खेल कौशल

बॉक्सिंग का छाया रोमांच, मुक्केबाजों ने दिखाया खेल कौशल

करौली. जिला मुख्यालय स्थित मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बालक-बालिकाएं अपना खेल कौशल दिखा रहे हैं। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीत की खातिर बालक-बालिकाओं ने खूब जोर लगाया। प्रतियोगिता के दौरान रविवार शाम तक कुल 85 मैच (फाइट) हुए, इनमें बालक वर्ग में 53 और बालिका वर्ग में 32 मैच शामिल हैं।


जिला मुक्केबाजी संघ करौली व मनीष राज स्पोर्टस एकेडमी के तत्वावधान में 38वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक वर्ग तथा 22वीं राज्य स्तरीय बालिका वर्ग की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के तहत बालिका वर्ग में कामनी भरतपुर, बबीता हनुमानगढ़, अनीषा हनुमानगढ़, दिव्या अलवर, अक्षय दिलावर जोधपुर, निहारिका जोधपुर, तनिष्का जोधपुर, श्रेया गोयल करौली ने बेहतर खेल कौशल दिखाया। इस दौरान श्रेया गोयल करौली ने फाइनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार बालक वर्ग में वेदांत मित्तल भी फाइनल में पहुंचे। इसके अलावा करण सिंह राजावत अजमेर, ओम चौधरी भरतपुर, विनीत जांगड़ा हनुमानगढ़, रितिक जोधपुर, दीपांशु कुमावत, नवप्रीत वर्मा सीकर, अमन, देविश कुमावत सीकर, आदित्य चौधरी ने अपने मैच जीते। इस दौरान जिला बॉङ्क्षक्सग एसोसिएशन के सचिव दारा ङ्क्षसह, संयुक्त सचिव पुष्पेंद्र शर्मा, साजिद खान, जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश पाल, विक्रम जगरवाल, बॉबी राजावत, सोनू सारस्वत आदि मौजूद रहे।
गौरतलब है कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक बालक-बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग