22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लांगुरिया के भजनों के पर यहां हुआ श्रद्धालुओं का नृत्य, भण्डारे में झूम उठे श्रोता

समापन पर हुआ आयोजन जागरण में भजनों पर..

3 min read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

Mar 18, 2018

karauli rajasthan latest news in hindi

करौली/फैलीकापुरा.
फुलवाड़ा गांव में शिव मंदिर के पास कैलादेवी के पदयात्रियों के लिए आयोजित भंडारे के समापन अवसर पर हुए जागरण में श्रोता भजनों पर झूम उठे।

रात करीब दस बजे कैलामाता की आरती से शुरू हुए जागरण में कलाकारों ने लांगुरिया गीतों के अलावा भजनों की प्रस्तुति दी। आयोजन समिति के गोपाललाल ने बताया की जागरण में धौलपुर की दिनेश गुर्जर एंड पार्टी ने लांगुरिया और भजनों की प्रस्तुति दी। जिसमें नंदनी, सपना ने लांगुरिया गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।

दिनेश गुर्जर व लक्ष्मी ने तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है... भजन की सामूहिक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान साबूलाल, केदारलाल जाटव, राजेंद्र जगरबाड़, मुरारीलाल, सुरेशचंद मौजूद थे।

बस यात्रा रवाना
फैलीकापुरा(हिण्डौनसिटी). फैलीपुरा गांव की जाटव बस्ती से शनिवार को जोबनेर माता के लिए बस यात्रा रवाना हुई। भक्त मंडल के जगमोहन ने बताया की यात्रा को पंचायत सदस्य रामचरण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया की यात्रा की वापिसी पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

जयकारों के साथ पदयात्रा रवाना
गुढ़ाचन्द्रजी में गोरड़ा गांव के लांगरा बाबा मंदिर से शनिवार को जयकारों के बीच जोबनेर ज्वाला माता के लिए ४०वीं पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा को भाजपा नेता गोपाल मीना, नत्थू प्रधान,मुरारी मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बैंडबाजों व आतिशबाजी के बीच पदयात्रा मंदिर से रवाना होकर गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए रवाना हुई। सैकड़ों महिला-पुरूष भजनों पर नाचते-गाते चल रहे थे। पदयात्रा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। इससे पहले पंडित ने यात्रा समिति के मेघराम मीना, गोपाल गोरड़ा से जोबनेर माता के चित्रपट सहित ध्वजा का पूजन कराया। आयोजन समिति के मेघराम मीना ने बताया कि पदयात्रा के जोबनेर माता मंदिर पहुंचने पर ध्वजाअर्पण के बाद भंडारे का आयोजन होगा।

नियंत्रण कक्ष की स्थापना
राजधानी में डिस्कॉम ने ग्रामीण फीडर्स पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की निगरानी एवं सुधार के लिए केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक आर.जी.गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के फीडर्स पर 24 घंटे बिजली देने की व्यवस्था के के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। ग्रामीण क्षेत्र के फीडर्स पर 24 घंटे बिजली नहीं आ रही हो तो मोबाइल नंबर 9414014240 और टेलीफोन नंबर 0141-2201389 पर शिकायत की जा सकती है।

वहीं, राजस्थान के मंत्रियों की दिल्ली में बढ़ी आवाजाही
राजस्थान में मंत्रिमंडल में बदलाव की सुगबुगाहट के बीच राज्य के नेताओं की दिल्ली में आवाजाही बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में ही राज्य के ५ मंत्रियों ने दिल्ïली में बड़े नेताओं से मुलाकात की है। कुछ तो औपचारिक रहीं जो उनके मंत्रालयों से जुड़ी थीं जबकि कई अनौपचारिक बैठकों का सिलसिला भी जोरों पर है। हालांकि वे इनकी जानकारी साझा करने से बच रहे हैं।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी बुधवार से २ दिन तक दिल्ली में डेरा डाले रहे। तब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी दिल्ली में थीं। हालांकि देवनानी आधिकारिक रूप से केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात करने दिल्ली आए थे। दूसरे दिन की बैठक में रक्षा राज्य मंत्री से मिले। लेकिन इन आधिकारिक बैठकों से इतर देवनानी केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी , केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु और केन्द्रीय सामाजिक न्याय-अधिकारिता मंत्री थावरचन्द्र गहलोत से भी मिले।

पूछने पर देवनानी ने कहा, कुछ मंत्रियों से विशेष स्ïनेह है इसलिए मिलने गए, लेकिन चर्चा है कि अजमेर उपचुनाव में हार के बाद से बदले राजनीतिक परिवेश में इन मुलाकातों के मायने कुछ और हैं। प्रदेश के सिंचाई मंत्री डॉ. रामप्रताप भी बीते बुधवार को दिल्ली पहुंचे। दो दिन के प्रवास में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर ईस्टर्न कैनाल के मुद्दे पर बात की।