करौली

Karauli: विधायक हंसराज मीणा के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, गूंजे भारत माता के जयकारे; सैनिकों का बढ़ाया हौसला

भारत-पाक तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर अभियान में भारतीय सैनिकों की हौसला अफजाई के लिए क्षेत्रीय विधायक हंसराज मीणा के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई।

less than 1 minute read
May 13, 2025
सपोटरा में तिरंगा रैली

भारत-पाक तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर अभियान में भारतीय सैनिकों की हौसला अफजाई के लिए करौली जिले के सपोटरा उपखण्ड मुख्यालय पर सोमवार सुबह नगरपालिका कार्यालय से सपोटरा मोड़ स्थित सीताराम मन्दिर तक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली क्षेत्रीय विधायक हंसराज मीणा के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस अवसर पर कस्बे में सुबह भारत मां व वीर शहीदों के जयकारे गुंजायमान हो गए। जिससे देशभक्ति का जज्बा भी जागा।

लोगों ने पुष्प वर्षा कर तिरंगा रैली का स्वागत किया। इस दौरान भारत माता के जयकारे गूंज उठे। विधायक हंसराज मीणा ने बताया कि भारतीय सेना के सैनिकों की हौसला अफजाई के लिए तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। विधायक ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने अपनी वीरता से पाकिस्तान को पस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया।

तिरंगा रैली नगरपालिका कार्यालय से रवाना हुई, जो सपोटरा मोड़ स्थित सीतारामजी मन्दिर पर जाकर समाप्त हुई। इसके बाद सीताराम मन्दिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इस दौरान जिला महामंत्री गजेन्द्रसिंह अडूदा, हाडौती मण्डल अध्यक्ष राजकुमार सिंह, सपोटरा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रामधन मीणा, शहर मण्डल अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, नगरपालिका चैयरमैन प्रतिनिधि भरतलाल मीणा, रूपराम मीणा, प्रदीप गुरू, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सीताराम शर्मा, कमलेश लोकेश नगर, भाजपा नेता सीताराम भूतिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु गुप्ता, भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रूपसिंह हरिया का मन्दिर आदि मौजूद रहे। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक कन्हैयालाल चौधरी भी मौजूद रहे।

Published on:
13 May 2025 09:55 am
Also Read
View All
राजस्थान में यहां पेड़ पर फंदे से लटका मिला वृद्ध का शव, परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या का लगाया आरोप

राजस्थान: शिक्षा विभाग की बड़ी चूक, मौत के 2 माह बाद कर दिया व्याख्याता का तबादला; नाम देख रो पड़े परिजन

कड़ाके की सर्दी में त्यागी गई ‘जाह्नवी’, जल्द बनेगी किसी आंगन की ‘सोन चिरैया’, 7 दिन पहले शौचालय में मिली, दत्तक प्रक्रिया शुरू

बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी दिलाने वाला अंतरराज्यीय गिरोह बेनकाब, ज्वाइनिंग के वक्त चेहरा मिसमैच से खुली पोल, 2 आरोपी गिरफ्तार

ऐसी भी क्या मजबूरी…. 10°की कड़ाके की ठंड में नवजात कन्या को कपड़े में लपेट कर शौचालय में कमोड़ के पास छोड़ा

अगली खबर