27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: आग से धधकी पहाड़ी, एक KM क्षेत्र में जली वनस्पति

करौली जिले के गुढ़ाचंद्रजी कस्बे में वन पौधशाला के समीप अरावली पर्वतमालाओं की पहाडिय़ों में आग लगने से करीब एक किलोमीटर क्षेत्र की वनसंपदा जलकर राख हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
karauli news

Photo- Patrika

करौली जिले के गुढ़ाचंद्रजी कस्बे में वन पौधशाला के समीप अरावली पर्वतमालाओं की पहाडिय़ों में आग लगने से करीब एक किलोमीटर क्षेत्र की वनसंपदा जलकर राख हो गई। दिनभर पहाड़ी में आग धधकने के बाद देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सोमवार दोपहर करीब एक बजे वन पौधे शाला से 200 मीटर दूर सोनेश्वर बालाजी मंदिर के समीप पहाडिय़ों में आग लगने से करीब एक किमी क्षेत्र की वनसंपदा जल गई।

वन क्षेत्र में विचरण करने वाले वन्यजीव आग की चपेट में आ गए। देर शाम तक आग धधकती रही। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार अमर सिंह मीणा, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। उल्लेखनीय है कि पिछले दो माह में तिमावा, धौलेटा, नांद, गोरड़ा आदि गांवो की पहाड़ियों में आग लग चुकी है। इससे कई किलोमीटर क्षेत्र की वन संपदा नष्ट हो गई है।

तापमान पहुंचा 44 डिग्री पार

जिले में भीषण गर्मी के दौर ने आमजन की हालत खराब कर रखी है। लगातार तापमान बढ़ने से गर्मी के तेवर कम नहीं हो रहे है। सुबह से चिलचिलाती धूप व तपन के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। दोपहर को सूर्यदेव ने ऐसी आग बरसाई की अधिकतर रास्ते सूने नजर आए। गर्मी में राहत पाने के लिए लोग नए नए जतन कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। रात का तापमान भी तीस डिग्री के आसपास बना हुआ है। जबकि दिन का तापमान 44 डिग्री पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें : Heatwave: श्रीगंगानगर देशभर में सबसे गर्म, आसमान से बरसे अंगारे…अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात