वन क्षेत्र में विचरण करने वाले वन्यजीव आग की चपेट में आ गए। देर शाम तक आग धधकती रही। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार अमर सिंह मीणा, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। उल्लेखनीय है कि पिछले दो माह में तिमावा, धौलेटा, नांद, गोरड़ा आदि गांवो की पहाड़ियों में आग लग चुकी है। इससे कई किलोमीटर क्षेत्र की वन संपदा नष्ट हो गई है।
तापमान पहुंचा 44 डिग्री पार
जिले में भीषण गर्मी के दौर ने आमजन की हालत खराब कर रखी है। लगातार तापमान बढ़ने से गर्मी के तेवर कम नहीं हो रहे है। सुबह से चिलचिलाती धूप व तपन के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। दोपहर को सूर्यदेव ने ऐसी आग बरसाई की अधिकतर रास्ते सूने नजर आए। गर्मी में राहत पाने के लिए लोग नए नए जतन कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। रात का तापमान भी तीस डिग्री के आसपास बना हुआ है। जबकि दिन का तापमान 44 डिग्री पहुंच गया है।