25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में इस मंदिर के पास दिनदहाड़े गोलियां चल गईं, तड़ातड़ फायरिंग से आमजन में दहशत मच गई

तलाशी में आरोपिततों के पास से कारतूसों से भरे देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद। एक जीप भी छुडाई गई। राकेश मीणा को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया...

2 min read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

Jan 31, 2018

rajasthan patrika karauli latest hindi news, karauli news, karauli news in hindi

करौली/नादौती.
राजस्थान में नादौती रोड स्थित देवनारायण मंदिर के पास दो पक्ष आमने-सामने हो गए। फिल्मी अंदाज में की गई फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने मामले में तीन जनों को गिरफ्तार कर कारतूसों से भरा एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। श्रीमहावीरजी थाना प्रभारी की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है।

थाना प्रभारी अतर सिंह चौधरी ने बताया कि एक पक्ष के गांवड़ी मीणा के मुकेश मीणा व दूसरे पक्ष के कोडिय़ा निवासी भूरू मीणा में लम्बे समय से रंजिश चली आ रही है। भूरू पक्ष का राजकुमार मीणा एक दिन पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर रिहा होकर आया था। दोपहर में वह साथियों के साथ कार से श्रीमहावीरजी से अपने गांव कोडिय़ा जा रहा था।

रास्ते में बनवारीपुर मोड़ पर दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। इस दौरान राजकुमार साथियों के साथ कार लेकर भाग निकला। इस पर मुकेश पक्ष के राहुल मीणा व मुकेश गुर्जर ने जीप से राजकुमार का पीछा किया और देवनारायण मंदिर के पास कार पर करीब तीन राउंड फायर किए। हालांकि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ।

अचानक हुई इस घटना से दहशत का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक ताराचंद, नादौती थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, हिण्डौन सदर थाना प्रभारी रामवीर सिंह व कोतवाल अध्यात्म गौतम व सूरौठ, बालघाट, गढ़मोरा थाने के जाप्ते ने आरोपितों का पीछा किया। इस बीच बनवारीपुर मोड़ स्थित एक निजी कॉलेज से गांवड़ी मीणा

निवासी राहुल मीणा, राकेश मीणा, अकबरपुर निवासी मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में राहुल के पास से कारतूसों से भरा एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। मुकेश के पास एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपितों के पास से एक जीप भी बरामद की गई है। इनमें से राकेश मीणा को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।