हिण्डौनसिटी. शहर में कई सुलभ कॉप्लेक्सों पर लगे ताले खुलने से राहगीरों को सुलभ सुविधाएं मिलना सहज हो गया है।
शहर के व्यस्तम इलाकों में सुलभ सुविधाएं मिलने से अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। इस संबंध में बीते पखबाड़े प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करने पर हकरत में आए नगर परिषद प्रशासन में दो स्थानों पर सुलभ कॉप्लेक्सों को सुचारू कर दिया। दरअसल राज्य सरकार की वर्ष 2018-19 की बजट घोषणा के तहत नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद, रोडवेज बस स्टैण्ड, जाट की सराय स्टेडियम के पास, राष्ट्रीय पार्क के पास तथा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रक यूनियन तिराहे के पास सुलभ कप्लैक्स का निर्माण कराया था। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी छोटे कॉप्लैक्स बनाए हुए हैं। बस स्टैण्ड व नगर परिषद कार्यालय के अलावा अन्य प्रमुख स्थानों पर कॉप्लैक्सों को बंद करने से लोगों पर भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। सबसे ज्यादा दिक्कत जिला चिकित्सालय चौरहा व ट्रक यूनियन तिराहे पर लाईओवर के नीचे स्थित कॉप्लेक्स के बंद होने से हो रही थी। इसको लेकर राजस्थान पत्रिका में 18 जून को शहर में सुलभ सुविधाओं पर ताला, असुविधा झेलने को विवश आमजन शीर्षक से समाचार प्रकाशित की लोगों की परेशानी का उजागर किया था। इसके बाद नगर परिषद प्रशासन जिला चिकत्सालय चौराहा व रेलवे स्टेशन के पास ट्रक यूनियन तिराहे के सुलभ कॉप्लेक्स को ताला खोल कर आमजन के लिए सुलभ करवा दिया।
अन्य कॉप्लेक्स भी खोले जाएं
शहर में अभी भी कई स्थानों पर सुलभ कॉप्लेक्स बंद पड़े है। लोगों की सुविधा की दृष्टि से केयर टेकर लगा कर इन्हैं भी संचालित करने की जरुरत है। शहर निवासी महेश सोनी ने बताया कि बयाना मार्ग पर विद्युत निगम कार्यालय के पास तथा गौशाला रोड पर राष्ट्रीय पार्क के पास स्थित सुलभ कॉप्लेक्स बंद है। बिना देखरेख के समाजकंटकों ने कॉप्लेक्स भवन के खिड़की व दरवाजों को क्षतिग्रस्त कर दिया है।