
मावठ ने फेरा मंसूबों पर पानी, खलिहाल में भीगी सरसों खेत में पसरा गेहूं
हिण्डौनसिटी. मावठ की बरसात अब फसलों में नुकसान देने लगी है । रात 3 बजे से शुरु हुई बारिश का दौर रुक-रुक कर दोपहर तक चला। रात में बारिश के साथ के तेज हवा चलने से खेतों में गेहूं की फसल पसर गई। वहीं खलिहाल में काट कर रखी अगेती सरसों की फसल भीग गई। इससे फसल के अमृत कहे जाने वाली मावठ की बेवक्त बारिश किसानों के अच्छी पैदावार के मंसूबों पर पानी फेर रही है। गांव एकोरासी के कृषि विज्ञान केंद्र पर सर्वाधित 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं आकाश में बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान बढ़ कर 12 डिग्री सैल्सियस हो गया है।
पश्चिमी विक्षोभ बनने बीत दिन से चल मावठ के दौर में सोमवार तडके तेज गर्जना व हवा के झोकों के बारिश हो गई। शहर में स्टेशन रोड़, बाजार, रेलवे ब्रिज के पास सहित कई कॉलोनियों के रास्तों में पानी भर गया। निकासी नहीं होने से प्रमुख रास्तों में रात तक जलभराव के हालात रहे। तहसील कार्यालय में शहर 9 एममए बारिश रिकार्ड की गई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमके नायक ने बताया कि आकाश में बादल अटने से तीन दिन में न्यूनतम तापमान में 11 डिग्री सैल्सियस की बढोतरी हुई है। सुबह हवा चलने से माहौल में एकाएक सर्दी बढ़ गई। हालांकि न्यूनतम तापमान में दूसरे दिन भी बढ़ोतरी होने से धूप नहीं खुलने के बाद भी शीतलहर से राहत रही।
कटकड(हिण्डौनसिटी). पहले पाला के प्रकोप और अब मावठ की मार से किसानों को चिंतित कर दिया है। क्षेत्र में रविवार रात को हुई बारिश से क्षेत्र में खेतों में कटी पड़ी सारसों की फसल भीगकर तर हो गई। फलियों से निकल खेत में दाने बिखर गए। वहीं आस-पास के गांवों में गेहूं की फसल पसर गई।
श्रीमहावीरजी. क्षेत्र में दो दिन से मौसम में आए बदलाव ने धरतीपुत्र की चिंता बढ़ा दी है। सरसों की कटाई के शुरु होने के दौर में बारिश ने फसलों में खराबे की आशंका बढ़ गई है। बेसमय की मावठ से अब किसान गेहंू और चना की फसल में नुकासन से आशंकित है।
किसान मुकेश पमडी व राजेश चौधरी ने बताया कि वर्तमान में पककर तैयार हुई सरसों की फसल में मावठ से काफी नुकसान हुआ है। वहीं गेहूं की फसल भी खेतों में पसर गई है। क्षेत्र के चांदन गांव, नौरंगाबाद, अकबरपुर, किरवाड़ा, शेखपुरा, दुब्बी आदि गांवों में रात्रि में तेज हवाओ ने साथ हुई बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि ओलावृष्टि नहीं हुई अन्यथा किसानों भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था
सूरौठ. तहसील क्षेत्र में सोमवार सुबह हवा के झोंकों के साथ बारिश होने से गेहूं की फसल खेत में गिर गई। वहीं पक कर खड़ी सरसों की फसल में भी काफी नुकसान हुआ है। तहसील क्षेत्र के किसानों ने जिला कलेक्टर करौली से सूरौठ तहसील क्षेत्र में गेहूं, सरसों की नुकसान की सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की है
Published on:
30 Jan 2023 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
